×

NZvsBAN, 2nd Test: बारिश के चलते धुला पहले दिन का खेल

वेलिंगटन टेस्‍ट में बारिश के कारण पहले दिन टॉस तक नहीं हो सका।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 8, 2019 12:44 PM IST

न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश के बीच तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से शुरू होना था, लेकिन बारिश के चलते मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। वेलिंगटन में खेले जाने वाले इस मैच में पहले दिन टॉस तक नहीं हो सका।

पढ़ें:- पाक के खिलाफ ODI सीरीज में स्मिथ-वार्नर को नहीं मिली जगह, स्‍टार्क भी हुए बाहर

भारी बारिश के कारण ग्राउंड में पानी भरा रहा, जिसके बाद पहले दिन का खेल रद्द करने का निर्णय लिया गया। पूरे दिन पिच पर से कवर तक नहीं उतरे गए। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार के दिन भी वेलिंगटन में बारिश की संभवना है।

पढें:- BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा, शिखर धवन ए+ ग्रेड से बाहर

TRENDING NOW

बात दें कि बांग्‍लादेश की टीम मौजूदा न्‍यूजीलैंड दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ अबतक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। न्‍यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में बांग्‍लादेश को 3-0 से हराया था। जिसके बाद सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच में भी मेजबान टीम ने बांग्‍लादेश को पारी और 52 रन के अंतर से हराया था। न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन ने पहले टेस्‍ट मैच में दोहरा शतक जड़ा था।