विश्व कप के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे शाकिब अल हसन
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेसीडेंट नजमुल हसन का कहना है शाकिब अल हसन का तीसरे टेस्ट में खेलना अनिवार्य नहीं है।
विश्व कप टूर्नामेंट को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सीनियर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में आराम देने का फैसला किया है। बता दें कि बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच हो रही टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में खेला जाना है।
शाकिब उंगली में चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे। बीसीबी आगामी विश्व कप को देखते हुए सीनियर ऑलराउंडर की फिटनेस को प्राथमिकता दे रहा है।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश को युवा तेज गेंदबाजों में निवेश की जरूरत
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेसीडेंट नजमुल हसन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि उसके लिए तीसरा टेस्ट खेलना बेहद जरूरी है। अगर उसे कोई परेशानी है तो हम उसे क्रिकेट में लौटने से पहले पूरी तरह रिकवर होने देना चाहते हैं। हम उसके साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते।"
ये भी पढ़ें: बारिश के चलते धुला पहले दिन का खेल
शाकिब कि फिटनेस को लेकर बोर्ड इतना ज्यादा सतर्क है को वो इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर निकालने के लिए भी तैयार है। हसन ने कहा, "अगर वो पूरी तरह से ठीक नहीं है तो वो आईपीएल कैसे खेलेगा? ऐसा नहीं हो सकता कि वो केवल हमारी राष्ट्रीय टीम के लिए अनफिट है, लेकिन आईपीएल के लिए फिट है। अगर वो पूरी तरह से ठीक है और डॉक्टर ऐसा कहते हैं, तो वो आईपीएल में खेल पाएंगे। हम चाहते हैं वो आईपीएल और राष्ट्रीय टीम दोनों के लिए खेलें। पूरा मामला उनकी फिटनेस पर निर्भर है।"
COMMENTS