×

तीसरे टी20 में एक रन से जीता इंग्लैंड, भारत का क्लीन स्वीप किया

सीरीज के आखिरी टी20 मैच में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 120 रनों के लक्ष्य को बचाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 9, 2019 2:03 PM IST

कप्तान स्मृति मंधाना के अर्धशतक और मिताली राज की शानदार पारी के बावजूद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में एक रन से हारने के साथ ही सीरीज भी 0-3 से हार गई। 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर केवल 118 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की जीत की नायक केट क्रॉस रही, जिन्होंने मैच का आखिरी ओवर डाला। 20वें ओवर में भारत को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे लेकिन केट ने बिना कोई रन दिए लगातार दो विकेट लेकर इंग्लैंड को जीत दिलाई।

मैच की शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड टीम को 119/6 के स्कोर पर रोका। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट दूसरे ही ओवर में गिर गया। डेब्यू सीरीज खेल रही हरलीन देओल एक बार फिर फ्लॉप रही और ओवर की पांचवीं गेंद पर केवल एक रन बनाकर अन्या श्रबसोल का शिकार बनी।

ये भी पढ़ें: ECB ने मार्क रामप्रकाश को एशेज सीरीज से पहले बल्लेबाजी कोच पद से हटाया

स्मृति मंधाना ने कप्तानी पारी खेली और जेमिमा रॉड्रिगेज के साथ 49 रनों की साझेदारी बनाई। लेकिन रॉड्रिगेज केवल 11 रन बनाकर लिन्सी स्मिथ के ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौटी। मंधाना ने एक छोर पर टिके रहकर 39 गेंदो पर 58 रन जड़े। 13वें ओवर में लॉरा मार्श ने मंधाना को बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया। मंधाना के आउट होने के बाद दीप्ति शर्मा (4) भी रन आउट होकर सस्ते में पवेलियन लौट गई।

95 पर चार विकेट गिरने के बाद अनुभवी मिताली राज ने पारी को संभाला। राज ने 32 गेंदो पर 30 रनों की पारी खेली और भारत को जीत के बेहद करीब ले गई। आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए केवल तीन रनों की जरूरत थी लेकिन भारती फूलमाली सिंगल लेकर मिताली राज को स्ट्राइक देने में नाकाम रही।

ये भी पढ़ें: ‘लगातार बेहतर प्रदर्शन की ललक कोहली को खास बनाती है’

TRENDING NOW

20वें ओवर में केट क्रॉस की पहली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं बनाने के बाद भारती चौथी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट हुईं। अगली ही गेंद पर नई बल्लेबाज अनुजा पाटिल भी आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में स्टंप आउट हो गई। आखिरी गेंद पर जब भारत को चौके की जरूरत थी, शिखा पांडे ने एक रन लिया और इंग्लैंड ने तीसरा मैच जीतकर भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।