Advertisement

तीसरे टी20 में एक रन से जीता इंग्लैंड, भारत का क्लीन स्वीप किया

तीसरे टी20 में एक रन से जीता इंग्लैंड, भारत का क्लीन स्वीप किया

सीरीज के आखिरी टी20 मैच में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 120 रनों के लक्ष्य को बचाया।

Updated: March 9, 2019 2:03 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi
कप्तान स्मृति मंधाना के अर्धशतक और मिताली राज की शानदार पारी के बावजूद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में एक रन से हारने के साथ ही सीरीज भी 0-3 से हार गई। 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर केवल 118 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की जीत की नायक केट क्रॉस रही, जिन्होंने मैच का आखिरी ओवर डाला। 20वें ओवर में भारत को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे लेकिन केट ने बिना कोई रन दिए लगातार दो विकेट लेकर इंग्लैंड को जीत दिलाई।

मैच की शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड टीम को 119/6 के स्कोर पर रोका। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट दूसरे ही ओवर में गिर गया। डेब्यू सीरीज खेल रही हरलीन देओल एक बार फिर फ्लॉप रही और ओवर की पांचवीं गेंद पर केवल एक रन बनाकर अन्या श्रबसोल का शिकार बनी।

स्मृति मंधाना ने कप्तानी पारी खेली और जेमिमा रॉड्रिगेज के साथ 49 रनों की साझेदारी बनाई। लेकिन रॉड्रिगेज केवल 11 रन बनाकर लिन्सी स्मिथ के ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौटी। मंधाना ने एक छोर पर टिके रहकर 39 गेंदो पर 58 रन जड़े। 13वें ओवर में लॉरा मार्श ने मंधाना को बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया। मंधाना के आउट होने के बाद दीप्ति शर्मा (4) भी रन आउट होकर सस्ते में पवेलियन लौट गई।

95 पर चार विकेट गिरने के बाद अनुभवी मिताली राज ने पारी को संभाला। राज ने 32 गेंदो पर 30 रनों की पारी खेली और भारत को जीत के बेहद करीब ले गई। आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए केवल तीन रनों की जरूरत थी लेकिन भारती फूलमाली सिंगल लेकर मिताली राज को स्ट्राइक देने में नाकाम रही।

20वें ओवर में केट क्रॉस की पहली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं बनाने के बाद भारती चौथी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट हुईं। अगली ही गेंद पर नई बल्लेबाज अनुजा पाटिल भी आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में स्टंप आउट हो गई। आखिरी गेंद पर जब भारत को चौके की जरूरत थी, शिखा पांडे ने एक रन लिया और इंग्लैंड ने तीसरा मैच जीतकर भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement