This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND v WI, 4th T20I: टीम इंडिया के लिए USA में 'करो या मरो' का मुकाबला
भारत भले ही तीसरे T20I मैच में जीत से सीरीज में बने रहने में कामयाब हुआ हो लेकिन मेजबान वेस्टइंडीज की टीम अब भी सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है.
Written by Vanson Soral
Published: Aug 11, 2023, 02:09 PM (IST)
Edited: Aug 11, 2023, 02:41 PM (IST)

IND vs WI: लॉडेरहिल (अमेरिका)। भारतीय टीम अपने बल्लेबाजों से उम्मीद करेगी कि वे अच्छा प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां चौथे T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक और जीत से सीरीज बराबर करने में मदद करें. भारत भले ही तीसरे T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत से सीरीज में बने रहने में कामयाब हुआ हो लेकिन वेस्टइंडीज अब भी सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. मेजबान टीम की बल्लेबाजी इकाई को लेकर चिंता अब भी बरकरार है. सूर्यकुमार यादव को पिछले मैच में अपने आक्रामक रवैये में बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी सुखद था और तिलक वर्मा ने भी कुछ महत्वपूर्ण रन का योगदान किया था. लेकिन भारत की सलामी जोड़ी का लचर प्रदर्शन जारी रहा.
भारत ने ईशान किशन को आराम देकर यशस्वी जायसवाल को T20 अंतरराष्ट्रीय कराया था. लेकिन लगातार तीसरे मैच में सलामी जोड़ी फिर प्रभावित नहीं कर पायी और महज छह रन ही बना सकी. जायसवाल पहले ओवर में ही तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय का शिकार हो गये. पिछले दो मैचों में किशन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए महज पांच और फिर 16 रन बनाये जिससे मध्यक्रम पर दबाव बन गया था.
टीम इंडिया के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति
भारत इस मैच में किशन की वापसी करायेगा या नहीं, यह देखना होगा. लेकिन टीम प्रबंधन उम्मीद करेगा कि इस ‘करो या मरो’ के मैच में सलामी बल्लेबाज ज्यादा असरदार प्रदर्शन दिखायें. यह जानते हुए कि भारत का निचला क्रम बल्लेबाजी में इतना सक्षम नहीं है तो इससे शीर्ष पर खेल रहे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना निहायती जरूरी है. भारत ने अक्षर पटेल को सातवें नंबर पर रखा है ताकि संतुलन बना रहे और वे पांच गेंदबाजों की नीति अपनाना जारी रख सकते हैं.
तिलक ने जिस तरह से अपने युवा कंधों पर जिम्मेदारी उठायी, यह देखना शानदार रहा. हैदराबाद का यह बायें हाथ का बल्लेबाज 39 (22 गेंद), 51 (41 गेंद) और 49 (37 गेंद) की पारियां खेलकर अपने करियर में बड़े मंच के लिए तैयार है. वह इस समय 69.50 के औसत से 139 रन बनाकर श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाला खिलाड़ी है.
सूर्यकुमार ने मुंबई इंडियंस के अपने साथी तिलक के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘हम अब काफी लंबे समय से एक साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. हम एक दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं. यह उसका दिन था कि परिपक्वता से बल्लेबाजी करे. वह काफी आत्मविश्वास से बल्लेबाजी कर रहा है और उसने मुझे भी बल्लेबाजी करने में मदद की. ’’
कुलदीप पर टिकी होंगी निगाहें
कुलदीप यादव ने तीसरे T20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए टीम में वापसी की थी और उनके प्रदर्शन से निश्चित रूप से भारत के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. वह अंगूठे में सूजन की वजह से दूसरे T20 अंतरराष्टीय में नहीं खेले थे. बायें हाथ के इस कलाई के स्पिनर ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके.
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन इस पूरी सीरीज में भारत के लिये सबसे बड़ी समस्या रहे हैं लेकिन कुलदीप ने इस बायें हाथ के खिलाड़ी को लय में आने से पहले ही आउट कर दिया. पिछले मैच में तीनों स्पिनरों – कुलदीप, अक्षर, युजवेंद्र चहल – ने अच्छा प्रदर्शन किया था और भारत को सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की दरकार होगी.
WI के पास इतिहास बनाने का मौका
मैच के शुरु में यहां की पिच बल्लेबाजों की मदद करती है लेकिन जैसे मैच आगे बढ़ता है, यह अकसर धीमी पड़ जाती है जिसकी पुष्टि इससे होती है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 में से 11 मैचों में जीत हासिल की है. जहां तक वेस्टइंडीज की बात है तो वे 2016 के बाद भारत पर पहली सीरीज जीतने का मौका चूकना नहीं चाहेंगे और बेहतर एकजुट प्रदर्शन करने के लिए प्रयासरत होंगे.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज : रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मायर्स, जानसन चार्ल्स, शाई होप, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, ब्रैंडन किंग, ओबेद मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओशाने थॉसम, ओडियन स्मिथ.
मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरु होगा.