×

VIDEO: पहले टेस्ट के लिए ट्रेन से लीड्स पहुंची टीम इंडिया, भारत ए टीम का यह खिलाड़ी भी नजर आया

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का़ पहला टेस्ट 20 जून को हेडिंग्ले में शुरू होगा. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र का हिस्सा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 17, 2025, 10:48 PM (IST)
Edited: Jun 17, 2025, 10:53 PM (IST)

Team India reached Leeds: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. पहले टेस्ट के लिए मंगलवार को टीम इंडिया लीड्स पहुंची. तेज गेंदबाज हर्षित राणा को विकल्प के तौर पर भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है और वह टीम के बाकी सदस्यों के साथ ट्रेन से लीड्स पहुंचे.

राणा भारत ए टीम का हिस्सा थे और उन्होंने कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहला अनौपचारिक टेस्ट खेला था, लंबे कद के इस तेज गेंदबाज ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में पदार्पण किया था, लेकिन इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया था.

विकल्प के तौर पर टीम में शामिल हुए राणा

दिल्ली के इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने दो टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच खेला है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, उन्हें विकल्प के तौर पर शामिल किया गया है और वे आज टीम के साथ लीड्स पहुंचे, राणा को टीम के बाकी सदस्यों के साथ लीड्स ट्रेन स्टेशन से बाहर निकलते देखा गया. टीम लंदन से लीड्स पहुंची थी.

पहला टेस्ट 20 जून को हेडिंग्ले में शुरू होगा, भारत ने बेकेनहैम में भारत ए के खिलाफ इंट्रा-स्क्वाड मैच खेला, जो इस सीरीज के लिए उनका एकमात्र अभ्यास मैच था. इससे पहले हालांकि केएल राहुल, करुण नायर, यशस्वी जायसवाल, शारदुल ठाकुर, ध्रुव जुरेल और नितीश रेड्डी जैसे खिलाड़ी ए टीम के साथ इंग्लैंड पहुंचे थे, ये सभी खिलाड़ियों इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के मैच का हिस्सा थे.