×

5वें टेस्ट में हार के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन ने कहा 'मिशन' पूरा हुआ

बोले- ऑस्ट्रेलिया ने एशेज बरकरार रखने का अपना मुख्य लक्ष्य हासिल कर लिया

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Sep 16, 2019, 10:27 AM (IST)
Edited: Sep 16, 2019, 10:27 AM (IST)

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ हार और सीरीज 2-2 से ड्रॉ होने के बावजूद उनका मिशन पूरा हुआ।

पढ़ें: ‘पंत गलतियों को दोहराते रहेंगे तो उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा’

ऑस्ट्रेलिया की टीम ओवल में 2001 के बाद पहली बार इंग्लैंड में एशेज सीरीज जीतने के इरादे से उतरी थी लेकिन रविवार को 135 रन से हार के बाद उसे सीरीज में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।

पेन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने एशेज बरकरार रखने का अपना मुख्य लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने एजबस्टन और ओल्ड ट्रैफर्ड में जीत दर्ज की जबकि हेडिंग्ले में बेन स्टोक्स की शानदार पारी से उसे हार का सामना करना पड़ा।

पेन ने कहा, ‘हम एशेज ट्रॉफी स्वदेश लेकर जा रहे हैं और निश्चित तौर पर हम यही करने आए थे।’ उन्होंने कहा, ‘इससे हम रोमांचित हैं, बेशक मैच के नतीजे से थोड़ी निराशा है, थोड़ी चमक फीकी हो गई।’

पढ़ें: इंग्लिश जर्सी पहनने के बाद से क्रिकेट मेरे लिए रोमांचक रहा है : आर्चर

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘हमने यहां जिस तरह का प्रदर्शन किया उस पर गर्व है, यहां आकर खेलना और जीतना ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौतीपूर्ण है।’

TRENDING NOW

पेन ने कहा, ‘दो मैच काफी आसानी से जीते, तीसरा भी जीतना चाहिए था (हेडिंग्ले में) लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि हमने मौका गंवा दिया।’