×

बच्चे की तरह रोने लगे थे टॉम करन, पाकिस्तान से लौटे खिलाड़ी ने सुनाई खौफनाक मंजर की कहानी

पीसीबी अध्यक्ष शुरू में कराची में शेष पीएसएल मैच आयोजित करना चाहते थे, मगर बैठक में खिलाड़ियों की तरफ से सुरक्षा संबंधी चिंताएं उठाए जाने के बाद निर्णय बदल दिया गया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: May 10, 2025, 04:48 PM (IST)
Edited: May 10, 2025, 04:48 PM (IST)

भारत- पाकिस्तान बॉर्डर पर तनाव की वजह से आईपीएल के साथ पीएसएल 2025 को भी स्थगित कर दिया गया है. पीएसएल स्थगित होने के बाद वहां से विदेशी खिलाड़ी अपने घर लौटने लगे हैं. पाकिस्तान सुपर लीग में भाग लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों को UAE भेजा गया, जहां से वह अपने-अपने देश के लिए रवाना हुए. बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने पाकिस्तान से लौटने के बाद वहां के खौफनाक मंजर की कहानी बताई है.

बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने शनिवार को कहा कुछ दिनों तक तनावपूर्ण स्थिति में रहने के बाद वह और अन्य विदेशी खिलाड़ी दुबई पहुंचकर राहत महसूस कर रहे हैं.

अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं: रिशाद हुसैन

दुबई एयरपोर्ट पर रिशाद ने संवाददाताओं से कहा, हम एक संकट से उबरकर दुबई पहुंच गए हैं और अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. दुबई में उतरने के बाद जब हमने सुना कि हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही मिसाइल ने हवाई अड्डे पर हमला किया है, यह खबर डरावनी होने के साथ-साथ दुखद भी थी और अब दुबई पहुंचने के बाद हम राहत महसूस कर रहे हैं, हमारे परिवार ने कुछ रातें बिना सोए बिताईं.

उन्होंने कहा, जब भी मैं खेलने के लिए बाहर जाता हूं, तो मेरा परिवार मेरे लिए चिंता करता है कि स्थिति अच्छी है या नहीं और अब जब उन्होंने पाकिस्तान के बारे में खबर सुनी – बम विस्फोट और यहां-वहां मिसाइल हमले – तो स्वाभाविक रूप से वे तनाव में थे. मैंने व्यक्तिगत रूप से उन्हें सांत्वना देने की कोशिश की और उन्हें बताया कि वे मेरे बारे में चिंता न करें और वे बिल्कुल सामान्य थे.

लेग स्पिनर रिशाद (लाहौर कलंदर्स) और तेज गेंदबाज नाहिद राणा (पेशावर जाल्मी) पीएसएल 2025 में भाग लेने वाले दो बांग्लादेशी खिलाड़ी थे. रिशाद ने कहा कि राणा इस घटना से काफी हिल गए थे. उन्होंने कहा, नाहिद राणा बहुत शांत थे, शायद तनाव के कारण, जैसा कि मैंने समझ पा रहा हूं. मैं उनसे कहता रहा कि वे तनाव में न आएं और उम्मीद करता हूं कि हमें कुछ नहीं होगा.

सभी विदेशी खिलाड़ियों में थी दहशत, रोने लगे थे टॉम करन

रिशाद ने कहा, सैम बिलिंग्स, डेरिल मिशेल, कुशाल परेरा, डेविड वीज़, टॉम कुरेन जैसे विदेशी खिलाड़ी सभी बहुत डरे हुए थे. दुबई में उतरते ही मिशेल ने मुझसे कहा कि वह फिर कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे, खासकर ऐसी स्थिति में. टॉम कुरेन की दुर्दशा को याद करते हुए, रिशाद ने कहा,. टॉम करन हवाई अड्डे पर गए, लेकिन सुना कि हवाई अड्डा बंद था, इसके बाद वह एक छोटे बच्चे की तरह रोने लगा, उसने कहा कि उसे संभालने के लिए दो या तीन लोगों की ज़रूरत थी

TRENDING NOW

कराची में टूर्नामेंट कराना चाहते थे पीसीबी अध्यक्ष

रिशाद ने बताया कि पीसीबी अध्यक्ष शुरू में कराची में शेष पीएसएल मैच आयोजित करना चाहते थे, मगर बैठक में खिलाड़ियों की तरफ से सुरक्षा संबंधी चिंताएं उठाए जाने के बाद निर्णय बदल दिया गया. उन्होंने कहा, यह बैठक मूल रूप से हमारी चिंताओं को जानने के लिए बुलाई गई थी, हम वर्तमान परिदृश्य के बारे में क्या सोचते हैं, लगभग सभी विदेशी खिलाड़ियों ने कहा कि टूर्नामेंट के बाद के भाग के लिए उपलब्ध एकमात्र सुरक्षित स्थान दुबई है, उस समय उन्होंने हमसे यह छिपाने की कोशिश की कि एक दिन पहले ही दो ड्रोन हमले हुए थे.