×

यशस्वी- गिल ने शतकीय पारी से बनाया खास रिकॉर्ड, तीसरी बार हुआ ऐसा

शुभमन गिल (नाबाद 127 रन) और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (101 रन) के शानदार शतकों की मदद से भारत ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन तीन विकेट गंवाकर 359 रन बनाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 21, 2025, 08:00 AM (IST)
Edited: Jun 21, 2025, 08:00 AM (IST)

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के शतक से भारत ने लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन शानदार शुरुआत की है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट पर 359 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 127 रन और ऋषभ पंत 65 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. जायसवाल और गिल ने इस शतक से खास रिकॉर्ड बनाया है. टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार ऐसा हुआ है.

भारत के बाहर टेस्ट मैच के पहले दिन तीसरी बार दो भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाया है. इंग्लैंड में पहली बार टेस्ट मैच के पहले दिन दो भारतीय बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है.

टेस्ट में तीसरी बार हुआ ऐसा

घर के बाहर टेस्ट मैच के पहले दिन दो भारतीय बल्लेबाजों का शतक पहली बार साल 2001 में बना था. साल 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने यह कारनामा किया था, वहीं साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा ने खेल के पहले दिन शतक जड़ा था. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने तीसरी बार इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया है.

टेस्ट में घर के पहले दिन दो भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े शतक:

सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग बनाम साउथ अफ्रीका ब्लोमफोंटेन 2001

शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा बनाम श्रीलंका गॉल 2017

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड हेडिंग्ले 2025

TRENDING NOW

खेल के पहले दिन भारत का स्कोर- 359/3

कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 127 रन) और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (101 रन) के शानदार शतकों की मदद से भारत ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन दबदबा बनाते हुए स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 359 रन बना लिए. पहला दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा जिन्होंने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. गिल और जायसवाल ने तीसरे विकेट के लिए 129 रन की भागीदारी निभाकर टीम को दो विकेट पर 92 रन के स्कोर से 221 रन तक पहुंचाया. इसके बाद शुभमन गिल ने ऋषभ पंत (65 रन) के साथ नाबाद 138 रन की साझेदारी की.