देखें, PAK पर 4 रन से रोमांचक जीत के बाद न्‍यूजीलैंड के खिलाड़ियों का भांगड़ा

अबू धाबी टेस्‍ट में पाकिस्‍तान के छह बल्‍लेबाज 36 रन नहीं बना पाए और न्‍यूजीलैंड को चार रन से जीत मिल गई।

By Cricket Country Staff Last Updated on - November 20, 2018 3:38 PM IST

अबू धाबी में खेले गए टेस्‍ट सीरीज के पहले मुकाबले में न्‍यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्‍तान पर चार रन से जीत दर्ज की। पाकिस्‍तान को जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्‍य मिला था। मैच में पाकिस्‍तान की जीत साफ नजर आ रही थी, लेकिन डेब्‍यूटेंट एजाज पटेल ने पांच विकेट हॉल अपने नाम कर मैच का रुख ही पलट दिया। पाकिस्‍तान के छह बल्‍लेबाज जीत के लिए बाकी 36 रन भी नहीं बना पाए।

टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में ये मैच पांच सबसे करीबी जीत में शुमार है। ऐसे में मैच के बाद न्‍यूजीलैंड की टीम के खिलाड़ियों का जीत का जश्‍न मनाना  तो बनता है। न्‍यूजीलैंड की टीम ने मैच के बाद पंजाबी स्‍टाइल में जश्‍न मनाया। जीत के बाद टीम ड्रेसिंग रूम में पहुंची और खिलाड़ियों ने पंजाबी गाने पर भांगड़ा डांस किया।

Powered By 


बता दें कि न्‍यूजीलैंड की मौजूदा टीम में दो खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं। गेंदबाज ईश सोढ़ी मूल रूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं, जबकि एजाज पटेल का जन्‍म मुंबई में हुआ है। ऐसे में इतनी बड़ी जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में भांगड़ा डांस तो बनता ही है।

जीत के बाद न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन ने बयान दिया था कि इस तरह के रोमांचक मैच टेस्‍ट क्रिकेट का विज्ञापन करते हैं। ऐसे मैच बताते हैं कि टेस्‍ट क्रिकेट में अब भी कितना रोमांच है।