×

विलियमसन बोले- इस तरह के रोमांचक मैच से टेस्‍ट क्रिकेट को मिलेगा बढ़ावा

न्‍यूजीलैंड ने मैच में पाकिस्‍तान को महज चार रन से मात दी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 19, 2018 8:35 PM IST

अबू धाबी में खेले गए टेस्‍ट सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को महज चार रन से मात दी। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में न्‍यूजीलैंड ने मेजबान टीम को जीत के लिए 176 रन का लक्ष्‍य दिया था। पाकिस्‍तान के आखिरी छह बल्‍लेबाज महज 36 रन नहीं बना पाए, जिसके कारण पाकिस्‍तान को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।

इस मैच में टेस्‍ट डेब्‍यू कर रहे एजाज पटेल ने पांच विकेट हॉल अपने नाम कर पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज के पहले मुकाबले को जीतकर न्‍यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। मैच जीतने के बाद न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन ने कहा, “नाटकीय तरीके से मैच का इस तरह पलटना टेस्‍ट क्रिकेट के लिए काफी अच्‍छा है। इससे टेस्‍ट क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। एक तरह से ये टेस्‍ट क्रिकेट का विज्ञापन करने वाला मैच रहा।”

केन विलियमसन ने कहा, “चौथे दिन की शुरुआत में पाकिस्‍तान को जीत के लिए 139 रनों की दरकार थी। उनके सभी 10 विकेट बचे हुए थे। हम भाग्‍यशाली रहे कि ये मैच इस तरह हमारे पक्ष में पलट गया। दिन भर के खेल के दौरान दोनों ही टीमें काफी दबाव में रही। अंत में मैं यही कहूंगा कि टेस्‍ट क्रिकेट में लोगों का आकर्षण बनाए रखने के लिए इस तरह के मैच काफी जरूरी है।”