×

मैच में बाकी है एक दिन, अभी तक टीम से नहीं जुड़े हैं शमी

शमी को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट टीम में जगह दी गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Nov 19, 2018, 07:09 PM (IST)
Edited: Nov 19, 2018, 07:11 PM (IST)

मोहम्‍मद शमी को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट टीम में जगह दी गई है। चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत छह दिसंबर से होगी। फिलहाल उन्‍हें मंगलवार से शुरु हो रहे रणजी ट्रॉफी 2018-19 सीजन के राउंड-3 के मुकाबले में उतरना है। वो एलीट ग्रुप बी में बंगाल की तरफ से केरल के खिलाफ मैच खेलेंगे।

बीसीसीआई ने शमी को रणजी ट्रॉफी खेलने की इजाजत इस शर्त पर दी है कि वो एक पारी में 15 से 18 ओवरों से ज्‍यादा गेंदबाजी नहीं करेंगे। शमी को रविवार तक बंगाल की टीम से जुड़ना था, लेकिन वो अबतक टीम का हिस्‍सा नहीं बन पाए हैं।

बंगाल की टीम के कप्‍तान मनोज तिवारी का कहना है कि मोहम्‍मद शमी अपने रिश्‍तेदारों से मिलने के लिए गए हुए हैं। वो टीम के साथ जुड़ जाएंगे। उन्‍होंने कहा, “शमी के परिवार में किसी की मृत्‍यु हुई है, जिसके कारण वो टीम के साथ नहीं है। परिवार हमेशा ही पहले है। हमें उनके जाने से कोई आपत्ति नहीं है।”

TRENDING NOW

मनोज तिवारी ने कहा, “‘शमी नंबर-1 टेस्‍ट गेंदबाज है। उसमें ये खासियत है कि बिना प्रैक्टिस के भी वो सीधा मैदान में उतर सकता है। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उतरने से पहले वो बंगाल की टीम से खेलने को काफी उत्‍सुक है। उसने कहा है कि वो बंगाल के मैच में उपलब्‍ध रहेगा। उसने बीसीसीआई से इजाजत लेने की औपचारिकता भी पूरी की है।”