×

पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद बोले एजाज पटेल- मौके का था इंतजार

न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने पाकिस्तान के खिलाफ अबू धाबी टेस्ट में पांच विकेट हॉल लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 19, 2018 5:15 PM IST

30 साल की उम्र में न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले एजाज पटेल ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही मैच में शानदार पांच विकेट हॉल लेकर धमाल मचा दिया है। एजाज के इस स्पेल की मदद से न्यूजीलैंड टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक अबू धाबी टेस्ट में 4 रनों से करीबी जीत हासिल की

एजाज ने न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू मैच में किसी भी स्पिन गेंदबाज का दर्ज किया दूसरा सबसे शानदार रिकॉर्ड (5/58) हासिल किया। एजाज के अलावा केवल एलेक्स मैकेन्जी (6/155) और पॉल वाइसमैन (5/820) न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में पांच विकेट हॉल लेने का कीर्तिमान हासिल किया है।

TRENDING NOW

मैन ऑफ द मैच पटेल ने कहा, “ये सपना सच होने के जैसा है। न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करना और अपने देश के लिए मैच जीतना। मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड का स्वभाव है ये विश्वास रखना कि कुछ भी मुमकिन है। ये कीवी तरीका है। लंच के दौरान हमने योजना बनाई थी पूरे समय सामान्य तरीके से मिडिल और ऑफ स्टंप पर गेंदबाजी करेंगे। हमने उसी योजना को लागू करने की कोशिश की। मैने इस मौके के लिए लंबा इंतजार किया था। मैं अब 30 साल का हूं, मुझे काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और देश के लिए मैच जीतना इसका ईनाम है।”