This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
अफगानिस्तान की जीत पर खुशी से झूमे बच्चे, वीडियो वायरल
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में अफगानिस्तान टीम ने 224 रन से बड़ी जीत हासिल की।
Written by Indo-Asian News Service
Published: Sep 10, 2019, 04:48 PM (IST)
Edited: Sep 10, 2019, 04:49 PM (IST)

अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को मात देकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली जीत दर्ज की और इस ऐतिहासिक मौके पर पूरे देश ने खुशी मनाई। मैच का आखिरी विकेट लेने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी झूम उठे, लेकिन ये जश्न सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहा बल्कि अफगानिस्तान तक पहुंचा।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी शफीक स्टानिकजाई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें अफगानिस्तान में बच्चों को जश्न बनाते हुए देखा जा सकता है।
This is what it means to us as Nation, love u all #BlueTigers. @rashidkhan_19 u r a living super star in the cricket globe@MohammadNabi007 am sure u must be happy for such a wonderful ending of ur test career pic.twitter.com/rq6wBkNUe4
— Shafiq Stanikzai (@ShafiqStanikzai) September 9, 2019
स्टानिकजाई ने लिखा, “ये जीत हमारे लिए राष्ट्र के लिए बहुत मायने रखती है। ब्लू टाइगर्स आपसे हम सभी बहुत प्यार करते हैं। राशिद खान तुम क्रिकेट की दुनिया में एक सुपर स्टार हो। मोहम्मद नबी मुझे यकीन है कि आप आपने टेस्ट करियर को इसे बेहतरीन तरीके से समाप्त नहीं रक सकते थे।”
‘भारत के धमकी देने की वजह से पाक दौरे पर नहीं आना चाहते हैं श्रीलंकाई खिलाड़ी’
अफगानिस्तान का ये अबतक का केवल तीसरा टेस्ट मैच था। अफगानिस्तान ने सबसे तेज (तीन मैचों के अंदर) दो टेस्ट मैच जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है।
TRENDING NOW
अफगानिस्तान की टीम पांच नंवबर से देहरादून में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेलेगी।