अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को मात देकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली जीत दर्ज की और इस ऐतिहासिक मौके पर पूरे देश ने खुशी मनाई। मैच का आखिरी विकेट लेने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी झूम उठे, लेकिन ये जश्न सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहा बल्कि अफगानिस्तान तक पहुंचा।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी शफीक स्टानिकजाई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें अफगानिस्तान में बच्चों को जश्न बनाते हुए देखा जा सकता है।
स्टानिकजाई ने लिखा, “ये जीत हमारे लिए राष्ट्र के लिए बहुत मायने रखती है। ब्लू टाइगर्स आपसे हम सभी बहुत प्यार करते हैं। राशिद खान तुम क्रिकेट की दुनिया में एक सुपर स्टार हो। मोहम्मद नबी मुझे यकीन है कि आप आपने टेस्ट करियर को इसे बेहतरीन तरीके से समाप्त नहीं रक सकते थे।”
‘भारत के धमकी देने की वजह से पाक दौरे पर नहीं आना चाहते हैं श्रीलंकाई खिलाड़ी’
अफगानिस्तान का ये अबतक का केवल तीसरा टेस्ट मैच था। अफगानिस्तान ने सबसे तेज (तीन मैचों के अंदर) दो टेस्ट मैच जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है।
अफगानिस्तान की टीम पांच नंवबर से देहरादून में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेलेगी।