विजय हजारे, एलीट ग्रुप बी: आंध्र प्रदेश ने बनाई क्‍वार्टर फाइनल में जगह

आंध्र प्रदेश ने एलीट ग्रप बी में आठ में से छह मैच जीते हैं।

By Cricket Country Staff Last Updated on - October 8, 2018 8:20 PM IST

विजय हजारे ट्रॉफी 2018-19 में सोमवार को एलीट ग्रुप बी में आंध्र प्रदेश ने सात विकेट से मध्‍य प्रदेश को हराकर क्‍वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर ली है। दिल्‍ली के पालम में खेले गए इस मैच के दौरान मध्‍य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का निर्णय लिया। आनंद ने 70 रन की अहम पारी खेली। अन्‍य बल्‍लेबाजों के फ्लॉप शो के कारण मध्‍य प्रदेश महज 155 रन पर ही ऑलआउट हो गया। शोएब खान ने मध्‍य प्रदेश के चार और कप्‍तान हुनमा विहार ने तीन विकेट निकाले।

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान रिकी भुई 56(74) के अर्धशतक की मदद से आंध्र प्रदेश ने 35वें ओवर में ही मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही आंध्र प्रदेश ने क्‍वार्टर फाइनल में जगह पक्‍की कर ली। आंध्र प्रदेश ने एलीट ग्रप बी में आठ में से छह मैच जीते हैं।

Powered By 

दूसरा मुकाबला

ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में दिल्‍ली ने छत्‍तीसगढ़ पर 44 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए दिल्‍ली ने निर्धारित 50 ओवरों में 245/9 रन बनाए। दिल्‍ली के लक्ष्‍य थरेजा ने 72 गेंद पर 53 रन की पारी खेली। जवाब में छत्‍तीसगढ़ की टीम 201 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

तीसरा मुकाबला

तीसरे मुकाबले में केरल को सौराष्‍ट्र पर 46 रन से जीत मिली। कप्‍तान सचिन बेबी 93(72) और विकेटकीपर बल्‍लेबाज विष्‍णु विनोद 62(71) की अर्धशतकीय पारी की मदद से केरल ने 50 ओवरों में 316/7 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान सौराष्‍ट्र 270 रन पर ही ऑलआउट हो गया। समर्थ व्‍यास 91(96) और चिराग जानी 55(75) ने सौराष्‍ट्र के लिए महत्‍वपूर्ण पारी खेली। केरल के लिए बासिल थंपी ने चार विकेट निकाले।