×

महिला क्रिकेट: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को एक मात्र वनडे में 6 विकेट से हराया

खादिजा तुल कुबरा की धारदार गेंदबाजी के आगे पूरी पाकिस्तानी महिला टीम महज 94 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य 29वें ओवर में हासिल कर लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 8, 2018 3:34 PM IST

बांग्लादेश और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच खेले गए एक मात्र वनडे मुकाबले में मेजबान टीम ने 6 विकेट की शानदार जीत दर्ज की । इस हार के साथ ही बांग्लादेश ने पाकिस्तान से तीन टी-20 मैचों की सीरीज में मिली हार का बदला ले लिया।

टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। खादिजा तुल कुबरा की धारदार गेंदबाजी के आगे पूरी पाकिस्तानी महिला टीम महज 94 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य 29वें ओवर में हासिल कर लिया।

खादिजा तुल कुबरा की शानदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी महिला बल्लेबाजों की एक नहीं चली और पूरी टीम 100 का आंकड़ा छूने में नाकाम रही। खादिजा तुल कुबरा ने 9.5 ओवर में 20 रन देकर छह विकेट हासिल किए। वहीं रूमाना अहमद ने 8 ओवर की गेंदबाजी में 15 रन देते हुए दो विकेट चटकाए।

पाकिस्तान की तरफ से कप्तान जावेरिया खान ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए जबकि मुनीबा अली और आयशा जफर ने 18-18 रन का योगदान दिया। फरजाना हक ने शानादार 48 और रुमाना अहमद ने 34 रन की पारी खेल टीम की जीत को आसान बना दिया। बांग्लादेश ने 29 वें ओवर में ही जीत के लिए जरूरी 95 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ एक मात्र वनडे मुकाबले में पाकिस्तान को हरा बांग्लादेश ने अपना दबदबा कायम किया। इससे पहले एशिया कप में बांग्लादेश की पुरुष टीम ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। एशिया कप का खिताब भारत ने जीता था।