×

शरीर पर बोझ कम करने के लिए रनअप बढ़ाकर प्रैक्टिस कर रहे हैं मार्क वुड

इंग्‍लैंड की टीम इस वक्‍त श्रीलंका के दौरे पर है। जहां उन्‍हें पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 8, 2018 5:45 PM IST

इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड शरीर पर पड़ने वाले जोर को कम करने के लिए इन दिनों लंबे रनअप के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। विश्‍व कप 2019 को अब एक साल से भी कम समय बचा है। ऐसे में मार्क वुड चाहेंगे कि वो खुद को फिट रखते हुए टीम में अपनी जगह बनाए रखें।

काउंटी चैंपियनशिप के दौरान इसी साल जून में डरहम की तरफ से खेलते हुए मार्क वुड चोटिल हो गए थे। इस वक्‍त वो पूरी तरह से ठीक हैं और श्रीलंका में पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलने की तैयारी में हैं। वुड का मकसद इस वक्‍त अपनी फिटनेस को बनाए रखना है।

टाकस्‍पोर्ट्स से बातचीत के दौरान मार्क वुड ने कहा, “मौजूदा सीजन के दूसरे हाफ के बाद मैंने रनअप बढ़ाने पर काम करना शुरू किया। मैंने कोच केविन शाइन से बातचीत की। उन्‍होंने मुझे बताया कि छोटे रनअप के कारण मुझे अपनी गति बरकरार रखने के लिए बॉडी पर ज्‍यादा जोर डालना पड़ता है। ऐसे में मुझे इंजरी की संभावना बढ़ जाती है। उनकी सलाह पर मैं रनअप बढ़ाने पर काम कर रहा हूं।”

TRENDING NOW

श्रीलंका और इंग्‍लैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला बुधवार से खेला जाना है। फिलहाल श्रीलंका में काफी उमस है। मार्क वुड का मानना है कि यहां की पिच जितना हमने उम्‍मीद की थी उससे कहीं ज्‍यादा हरी है।