×

DC vs RCB: यह 'शर्मनाक' रिकॉर्ड बनाकर भी खुश होंगे विराट कोहली, आखिर क्यों...

विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में हाफ सेंचुरी लगाई. यह इस सीजन में उनकी छठी हाफ सेंचुरी थी. कोहली ने हालांकि इस पारी में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Apr 28, 2025, 09:29 AM (IST)
Edited: Apr 28, 2025, 09:33 AM (IST)

नई दिल्ली: विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में हाफ सेंचुरी लगाई. यह इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस बल्लेबाज की छठी हाफ सेंचुरी थी. आईपीएल 2025 के मैच नम्बर 46 में कोहली ने अरुण जेटली स्टेडियम पर हाफ सेंचुरी लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने क्रुणाल पंड्या के साथ मिलकर 119 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को जीत दिलाई.

कोहली ने अपनी हाफ सेंचुरी 45 गेंद पर पूरी की. और इसी के साथ उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. कोहली आईपीएल के इस सीजन में सबसे धीमी हाफ सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.

कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 47 गेंद पर 51 रन की पारी खेली. कोहली ने अपनी हाफ सेंचुरी 45 गेंद पर पूरी की. और इस समय उनका स्ट्राइक-रेट 111.11 का था.

RCB के इस बल्लेबाज के नाम अब सीजन में सबसे धीमी हाफ सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के विजय शंकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. शंकर के नाम अभी तक आईपीएल 2025 की सबसे धीमी हाफ सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड था. शंकर ने 43 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की थी. उन्होंने भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई में यह अर्धशतक लगाया था.

मैच की बात करें तो दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 163 रन का टारगेट रखा था. इसके जवाब में बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले चार ओवरों में ही उसके तीन विकेट गिर चुके थे. टीम का स्कोर सिर्फ 26 रन था. लेकिन यहां से कोहली ने क्रुणाल पंड्या के साथ मिलकर पारी को संवारने का काम किया. कोहली और पंड्या ने मिलकर 119 रन जोड़े. इस साझेदारी ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया.

कोहली आखिर 47 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें दुष्मंता चमीरा ने आउट किया. जब कोहली आउट हुए तो टीम को 13 गेंद पर 18 रन चाहिए थे.

TRENDING NOW

इस जीत के साथ ही बेंगलुरु की टीम अंक-तालिक में चोटी पर पहुंच गई है. बेंगलुरु ने अभी तक 10 में से सात मैच जीते हैं. उसने दूसरी टीमों के घरेलू मैदान पर सभी छह मैच जीते हैं. वहीं चिन्नास्वामी पर उसने एक मैच जीता है और तीन हारे हैं.