×

मैं कोई रिलेशनशिप काउंसलर नहीं हूं: विराट कोहली

विराट कोहली को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में विश्राम दिया गया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 17, 2016 1:27 PM IST

विराट कोहली © Getty Images
विराट कोहली © Getty Images

पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से ब्रेक अप के बाद भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली बदले- बदले से नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक ईवेंट में प्रेस वार्ता के दौरान विराट कोहली से जब बॉलीवुड कनेक्शन के संबंध में एक सवाल पूछा गया तो वह एकाएक भड़क गए। कोहली मुंबई एक घड़ी कंपनी के ईवेंट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि वह घड़ी किस बॉलीवुड सेलीब्रिटी  को उपहार के रूप में सबसे पहले देंगे। इस बात पर कोहली की त्योरियां चढ़ गईं और उन्होंने जवाब दिया, “मैं पहले अपने परिवार के किसी सदस्य को गिफ्ट में दूंगा। मेरी समझ में नहीं आया, यह सवाल पूछा क्यों जा रहा है। इसका इस ईवेंट से क्या संबंध हैं? गिफ्ट हमारी टीम का कोई भी साथी पा सकता है। हम जिसके लिए यहां जमा हुए हैं, उसी पर बात करें तो अच्छा है। बातों को दूसरा रुख ना दें।” ये भी पढ़ें: एशिया कप 2011-12(वीडियो): जब विराट कोहली के आगे नतमस्तक हुआ पाकिस्तान

इसके बाद विराट कोहली से एक और सवाल पूछा गया कि रिश्तों पर उनका नजरिया क्या है। इस पर कोहली ने और तीखा जवाब दिया और कहा, “मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं। आप ऐसा सवाल मुझसे क्यों पूछ रहे हैं, यह सवाल आप विशेषज्ञों से पूछिए।” न्यू ईयर पर विराट ने अनुष्का को शादी के लिए प्रपोज किया था, विराट इसी वजह से अपनी दाढ़ी भी बढ़ा रहे थे। लेकिन अनुष्का ने इस प्रपोजल को ठुकरा दिया जिसके बाद दोनों में जमकर बहसबाजी हुई। जिसके बाद विराट ने अपनी दाढ़ी को काट कर हटा दिया। इस घटना के बाद विराट ने अनुष्का को ट्वीटर अंकाउट से भी अनफॉलो कर दिया। इसके कुछ दिनों बात दोनों ने अपने रिश्तों को खत्म कर लिया।

TRENDING NOW

उल्लेखनीय है कि विराट कोहली को हाल ही में संपन्न हुई श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला से विश्राम दिया गया था। कोहली आगामी एशिया कप के लिए जल्द ही भारतीय टीम से जुड़ेंगे। यह सालल कोहली के लिए अब तक बेहतरीन रहा है। ऑस्ट्रेलिया में संपन्न  हुई सीरीज में कोहली ने वनडे और टी20 में जमकर रन बटोरे और टी20 सीरीज में वह मैन ऑफ द सीरीज भी रहे थे। ऐसे में आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप और एशिया कप टी20 में उनके बल्ले से रनों की बरसात की उम्मीदें हैं।