×

अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतनी है, फिर कोहली को... माइकल क्लॉर्क ने दिया बड़ा बयान

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्ट मैच खेले हैं. 25 टेस्ट की 44 इनिंग में उनके नाम 2042 रन है. ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कोहली के नाम छह शतक है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Nov 17, 2024, 07:47 AM (IST)
Edited: Nov 17, 2024, 07:51 AM (IST)

Michael Clarke on Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज अपने नाम की है, मगर इस बार टीम इंडिया के लिए चुनौती आसान नहीं होने वाली है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लॉर्क ने बड़ा बयान दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि अगर भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर फिर से कब्जा जमाना है तो विराट कोहली सबसे अहम खिलाड़ी होंगे. अगर विराट कोहली इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाते हैं, तो टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम कर सकती है. विराट कोहली का बल्ला लंबे समय से खामोश है. पिछले एक साल में उनके बल्ले से भी एक भी शतक नहीं आया है. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कोहली बड़ी पारी नहीं खेल सके थे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा है कोहली का रिकॉर्ड ?

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्ट मैच खेले हैं. 25 टेस्ट की 44 इनिंग में उनके नाम 2042 रन है. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया में विराट के नाम 13 टेस्ट मैच की 25 इनिंग में छह शतक और 13 अर्धशतक के साथ 1352 रन है.

TRENDING NOW

WTC फाइनल के लिए काफी अहम है सीरीज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम है. भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-0 से हरा देती है तो वह फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.