कोहली तीसरी बार बने इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर, राशिद को मिला ये सम्‍मान

शिखर धवन को सिएट अवार्ड अंतरराष्‍ट्रीय बल्‍लेबाज का अवार्ड दिया गया।

By Press Trust of India Last Updated on - May 28, 2018 11:22 PM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली को आज यहां साल 2017-18 के लिए सिएट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया। यह तीसरी बार है जब उन्होंने यह पुरस्कार हासिल किया। कोहली को इससे पहले साल 2011-12 और 2013-14 में भी यह पुरस्कार मिला था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/sachin-tendulkar-enjoyed-ipl-final-at-lata-mangeshkars-home-716702″][/link-to-post]

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को साल का अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज जबकि न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को साल का अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज चुना गया। अपने जमाने के मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज फारूख इंजीनियर को लाइफटाइम अचीवमेंअ अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Powered By 

भारतीय महिला टीम की आलराउंडर हरमनप्रीत कौर की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल विश्व कप में खेली गयी नाबाद 171 रन की पारी को साल की बेजोड़ पारी, मयंक अग्रवाल को साल का सर्वश्रेष्ठ घरेलू खिलाड़ी और शुभमन गिल को सर्वश्रेष्ठ अंडर-19 खिलाड़ी चुना गया।

अन्य पुरस्कारों में अफगानिस्तान के राशिद खान को साल का सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज और न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो को सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज का पुरस्कार मिला जबकि वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को ‘पॉपुलर च्वाइस अवार्ड’ दिया गया।