×

कप्‍तान कोहली और कोच रवि शास्त्री को मिली एससीजी की मानद सदस्यता

कोहली और शास्त्री के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में सिर्फ भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा को ही एससीजी की मानद सदस्यता दी गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 11, 2019, 03:49 PM (IST)
Edited: Jan 11, 2019, 03:49 PM (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को शुक्रवार को क्रिकेट के खेल में उनके योगदान के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की मानद सदस्यता दी गई।

भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर इस देश में सीरीज जीतने के 71 साल के इंतजार को खत्म किया।

पढ़ें: ‘कोहली, धवन और रोहित शर्मा को जल्‍दी आउट करना चाहेगी ऑस्‍ट्रेलिया टीम’

एससीजी की आधिकारिक वेबसाइट पर अध्यक्ष टोनी शेफर्ड के हवाले से कहा गया, ‘एससीजी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज जीतने के लिए बधाई देता है। यह देखकर शानदार लगा कि क्रिकेट खेलने वाला दुनिया का सबसे बड़ा देश अपना ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर लगा रहा है- एक ऐसा कदम जो वैश्विक क्रिकेट परिदृश्य में टेस्ट क्रिकेट के महत्व को मजबूती देता है।’

पढ़ें: कप्तान कोहली ने कहा, 2019 विश्व कप से पहले वनडे टीम में नहीं होगा बदलाव

कोहली और शास्त्री के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में सिर्फ भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा को ही एससीजी की मानद सदस्यता दी गई है।

शेफर्ड ने कहा, ‘विराट और रवि ने इसमें अहम भूमिका निभाई है और टेस्ट क्रिकेट के लिए यह अच्छा है क्योंकि दोनों ही पांच दिवसीय प्रारूप को इतना महत्व दे रहे हैं।’

शास्त्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘बहुत बड़ा सम्मान। विराट कोहली के साथ एससीजी की मानद आजीवन सदस्यता मिलना शानदार है।’

TRENDING NOW

टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम शनिवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।