×

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग ने सौरव गांगुली के सिक्स पैक एब्स पर की मजेदार टिप्पणी

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल जीत उनके दिल के बहुत करीब है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Dec 28, 2015, 03:29 PM (IST)
Edited: Dec 29, 2015, 01:52 PM (IST)

साल 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल जीतने के बाद ससौरव गांगुली ने हवा में अपनी शर्ट लहरा दी थी © Getty Images
साल 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल जीतने के बाद सौरव गांगुली ने हवा में अपनी शर्ट लहरा दी थी © Getty Images

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय विष्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने साल 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के शर्ट उतारकर जश्न मनाने वाले वाकए पर मजेदार टिप्पणी की। उन्होंने हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान हंसते हुए कहा कि उन्होंने तब पहली बार सौरव गांगुली के सिक्स पैक एब्स देखे थे। सहवाग ने आगे कहा कि लॉर्ड्स में इंग्लैंड के 326 के विशाल स्कोर को चेज करके जीतना लॉर्ड्स पर उनका सबसे अहम पल रहा। उन्होंने कहा कि वह उस जीत को अपनी पूरी जिंदगी याद रखेंगे। ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर बनाया रिकॉर्ड

37 साल के पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें अफसोस है कि वह क्रिकेट का मक्का कहे जाने  वाले लॉर्ड्स में शतक नहीं लगा पाए। सहवाग ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ  लॉर्ड्स के मैदान पर 84 रनों की पारी खेली थी। लेकिन शतक पूरा ना करने की वजह से उनका नाम लॉर्ड्स ऑनर बोर्ड में नहीं जुड़ पाया। नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल को याद करते हुए सहवाग ने कहा कि इंग्लैंड पहले  से ही 325 रन स्कोरबोर्ड में टांग चुकी थी। ऐसे  में अगर मैच जीतना था तो भारत  के सलामी बल्लेबाजों पर ही सारा दारोमदार था। ये भी पढ़ें: मार्टिन गप्टिल ने लगाया वनडे क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक

TRENDING NOW

भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों सहवाग और गांगुली ने टीम को शुरुआती ओवरों में धमाकेदार शुरुआत दी और पहले 15 ओवरों में 100 रन जोड़े। लेकिन इसी बीच टीम ने एकाएक विकेट गंवा दिए। लेकिन मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह ने निचले मध्यक्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी की और दोनों ने 121 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को संकट से उबारा। कैफ ने इस मैच में शानदार 87 रन बनाए और नाबाद रहे। जैसे ही जहीर खान ने जीत का रन दौड़ा। टीम के कप्तान सौरव गांगुली आनंद में खो गए उन्होंने अपनी जर्सी निकाली और पूरी मस्ती में हवा में लहरा दी। सहवाग ने इस दौरान हुए एक मजेदार वाकए को याद करते हुए बताया कि कैसे वह और वीवीएस लक्ष्मण,  गांगुली को देखने के लिए उनकी ओर मुड़े थे और अपने कप्तान के सिक्स पैक्स पहली बार देखे थे। ये भी पढ़ें: डीडीसीए को निलंबित करने की मांग