×

मार्टिन गप्टिल ने लगाया वनडे क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक

गप्टिल ने अपनी 30 गेंदों में 93 रनों की पारी के दौरान आठ गगनचुंबी छक्के मारे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 28, 2015 1:22 PM IST

मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड के सबसे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजी बन गए हैं  © Getty Images
मार्टिन गप्टिल न्यूजीलैंड के सबसे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजी बन गए हैं © Getty Images

न्यूजीलैंड के धुआंधार बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने श्रीलंका के विरुद्ध क्राइसचर्च में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ताबड़तोड़ 17 गेंदों में अर्धशतक लगाकर विश्व क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड संयुक्त रूस से अपने नाम किया। उनके पहले श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और कुसल परेरा ने 17 गेंदों में ही अर्धशतक मुकम्मल किया था। तीनों अब संयुक्त रूप से वनडे में सबसे तेज अर्धशतक बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं। इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के डीविलियर्स सूची में सबसे ऊपर हैं। डीविलियर्स ने इसी साल जनवरी में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका दूसरे वनडे का फुल स्कोरकार्ड

गप्टिल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 30 गेंदो में 93 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 310 रहा जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में कम से कम 25 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बीच पांचवा सबसे तेज स्ट्राइक रेट है। दिलचस्प बात यह है कि दो बल्लेबाज जिनके नाम सबसे तेज स्ट्राइक रेट हैं वह न्यूजीलैंड से ही हैं। जेम्स फ्रेंकलिन ने साल 2011 में कनाडा के विरुद्ध 8 गेंदों में 31 रन बनाए थे इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 387.50 था। वहीं साल 2013 में नाथन मैकुलम ने श्रीलंका के विरुद्ध 9 गेंदों पर 32 रन बनाए थे इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 355.55 रहा था। ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट का फुल स्कोर

TRENDING NOW

दोनों फ्रेंकलिन और मैकुलम ने अपनी तेज तर्रार पारियां क्रमशः मुंबई और हैंबनटोटा में खेली थी। ये दोनों मैदान भारत व श्रीलंका के हैं। वहीं गप्टिल का 310 का स्ट्राइक रेट उप-महाद्वीप के बाहर तीसरा सबसे तेज स्ट्राइक रेट है। इस मामले में डीविलियर्स और आंद्रे रसेल ही उनसे आगे हैं। डीविलियर्स के नाम 338.63 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है वहीं रसेल के नाम 323.07 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है(कम से कम 25 गेंदों में)। दोनों ने क्रमशः 44 गेंदों में 149 और 13 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली थी गप्टिल के द्वारा बनाया गया 17 गेंदों में अर्धशतक किसी भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी द्वारा सबसे कम गेंदों में बनाया गया अर्धशतक है। गप्टिल ने अपनी 93 रनों की पारी के दौरान कुल 8 छक्के मारे जो 300 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने के मामले में डीविलियर्स के बाद दूसरे स्थान पर है।