किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर नियुक्त किए गए सहवाग
पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को प्यार से उन्हें सभी “वीरू” ही कहते हैं।

भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग को सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण के लिए टीम किंग्स इलेवन पंजाब का संरक्षक नियुक्त किया गया। सहवाग मिली इस नई भूमिका में किंग्स इलेवन के कोच संजय बांगर के साथ काम करेंगे और टीम को मैदान पर अपने प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि सहवाग किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल भी चुके हैं। सहवाग ने कहा, “किंग्स इलेवन पंजाब के साथ फिर से जुड़कर मैं बेहद खुश हूं। इस फ्रेंचाइजी, खिलाड़ियों और प्रचारकों के साथ मैं पहले से जुड़ा रहा हूं और ऐसा लग रहा है जैसे मैं फिर से अपने परिवार में वापस आ गया होऊं।” ये भी पढ़ें: विराट ने अपनी सफलता के पीछे सचिन का हाथ बताया
सहवाग ने आगे कहा, “किंग्स इलेवन का हिस्सा होना हमेशा से विशेष अहसास देने वाला रहा है और आगामी सत्र में मैं अपनी नई भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।” पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को प्यार से उन्हें सभी “वीरू” ही कहते हैं। वैसे उन्हें “नज़फ़गढ़ के नवाब” व “आधुनिक क्रिकेट के ज़ेन मास्टर” के रूप में भी जाना जाता है। ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा, विराट कोहली को दिया गया आराम
वे दायें हाथ के आक्रामक सलामी बल्लेबाज तो हैं ही किन्तु आवश्यकता के समय दायें हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी भी कर लेते हैं। उन्होंने भारत की ओर से पहला एकदिवसीय मैच 1999 में व पहला टेस्ट मैच 2001 में खेला था।
अप्रैल 2009 में सहवाग एकमात्र ऐसे भारतीय बने जिन्हें “विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर” के खिताब से नवाज़ा गया। सहवाग ने टेस्ट मैच में दो बार तिहरा शतक जड़ा है।