×

विराट ने अपनी सफलता के पीछे सचिन का हाथ बताया

विराट ने सचिन को महान खिलाड़ी बताते हुए कहा कि उनको क्रिकेट खेलने की प्रेरणा सचिन से ही मिली

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - February 2, 2016 10:11 AM IST

विराट कोहली ने अपनी सफलता के पीछे सचिन तेंदुलकर का हाथ बताया © Getty Images
विराट कोहली ने अपनी सफलता के पीछे सचिन तेंदुलकर का हाथ बताया © Getty Images

टी20 विश्व रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का मानना है कि करियर के शुरुआती दौर में ही महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर से मिली सलाह से उन्हें आज एक परिपक्व खिलाड़ी बनने में काफी मदद मिली। ऑस्ट्रेलिया पर 3-0 से मिली श्रृंखला विजय में नायाब पारियां खेलने वाले कोहली सोमवार को जारी आईसीसी टी20 बल्लेबाज रैंकिंग में पहली बार शीर्ष पर पहुंचे। कोहली ने पहले मैच में नाबाद 90, दूसरे मैच में नाबाद 59 और रविवार को सिडनी में हुए तीसरे मैच में 50 रनों की आतिशी पारी खेली। ALSO READ:  श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा, विराट कोहली को दिया गया आराम

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को कोहली के हवाले से कहा गया है, “मैंने तेंदुलकर की वजह से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया। तेंदुलकर ने देश के लिए जो किया उसने मुझे भी खेलने के लिए प्रेरित किया। मैं हमेशा खुद को उनकी जगह रखकर देखता रहता था।” कोहली ने कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि करियर के शुरुआती दौर में मुझे तेंदुलकर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिला। वह मुझे छोटी से छोटी बात समझाते रहते थे, जिससे मैं अपने खेल को विकसित कर सका। उन्हें जब भी लगता वे सीधे मेरे पास आते मुझे अपने खेल में सुधार करने के लिए उचित सलाह देते। उनकी ये सलाहें बिल्कुल जुदा होती थीं।” ALSO READ: आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बने विराट कोहली

कोहली ने आगे कहा, “उनके जैसे महान खिलाड़ी अमूमन ऐसा नहीं करते। इससे मुझे हमेशा आत्मबल मिला और मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करने और बड़ी साझेदारियां निभाने का भी मौका मिला। मेरे लिए करियर का यह सबसे अहम हिस्सा रहा।”

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में 1-4 से मिली हार पर कोहली ने कहा, “श्रृंखला गंवाना दुखद रहा, लेकिन निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया ने हमसे बेहतर खेला। हालांकि मैं यह नहीं मानता कि हमने श्रृंखला में खराब प्रदर्शन किया। हमारी बल्लेबाजी अनुभवहीन थी। टी-20 में हमारे पास जैसे ही अनुभवी खिलाड़ी आए हमने जीत हासिल की।”