×

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा, विराट कोहली को दिया गया आराम

शानदार फॉर्म में चल रहे कोहली को आराम दिया गया, पवन नेगी टीम में शामिल

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - February 2, 2016 9:54 AM IST

श्रीलंका के खिलाफ टी20 में विराट कोहली को आराम दिया गया है © Getty Images
श्रीलंका के खिलाफ टी20 में विराट कोहली को आराम दिया गया है © Getty Images

श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला के लिए सोमवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। विराट कोहली को इस श्रृंखला में आराम दिया गया है और उनकी जगह दिल्ली के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज पवन नेगी पहली बार टीम में शामिल किया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी घोषणा की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला जीतने वाली भारतीय टीम में इसके अलावा और कोई बदलाव नहीं किया गया है। कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन अर्धशतक भी लगाए। साथ ही एकदिवसीय श्रृंखला में भी शानदार प्रदर्शन किया। वह इस समय टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं।ALSO READ: टी20 में नंबर एक टीम बनी टीम इंडिया

कोहली को आराम देने का फैसला इस महीने के आखिर में बांग्लादेश की मेजबानी में होने वाले एशिया कप और मार्च में होने वाले टी-20 विश्व कप को देखकर लिया गया है। भारत नौ फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलेगा। पहला टी20 मुकाबला पुणे, दूसरा मुकाबला रांची और तीसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। ALSO READ: आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बने विराट कोहली

गौरतलब है कि पवन नेगी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खेल चुके हैं। अपनी उपयोगी स्पिन गेंदबाजी के अलावा अपनी छक्के लगाने की कुशलता के लिए मशहूर नेगी श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर, टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। श्रीलंका दौरे के लिए टीम इस प्रकार है-

TRENDING NOW

भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, पवन नेगी।