×

टी20 में नंबर एक टीम बनी टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम ने पाया नंबर एक ताज

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 1, 2016 4:03 PM IST

भारतीय टीम टी20 क्रिकेट की नंबर एक टीम बन गई है © Getty Images
भारतीय टीम टी20 क्रिकेट की नंबर एक टीम बन गई है © Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 की पायदान पर पहुंच गई है। तीन मैच की सीरीज में भारत ने अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर नंबर एक का ताज अपने नाम किया। आईसीसी ने भारत की जीत के बाद एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। भारतीय टीम ने 120 अंकों के साथ वेस्टइंडीज को दूसरे स्थान पर खिसकाते हुए नंबर एक की पायदान पर कब्जा जमाया। वेस्टइंडीज के 118 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि श्रीलंका नंबर तीन की पायदान पर मौजूद है। भारतीय टीम फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया पर भारतीय टीम की जीत के कारण

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की शानदार पारियों की बदौलत जीत की ओर कदम बढ़ाए लेकिन सुरेश रैना और युवराज सिंह ने अंतिम ओवर में 17 रन बनाकर भारत को शानदार जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए शेन वाटसन ने शानदार शतकीय पारी खेली लेकिन उनका ये प्रयास भी जीत के लिए नाकाफी रहा। भारतीय टीम ने नंबर 1 टीम बनने के साथ एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारत ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर सीरीज में पूरी तरह क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बनने का गौरव भी प्राप्त किया।

 

TRENDING NOW

भारतीय टीम टी20 विश्व कप से पहले दो टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी। भारतीय टीम पहले श्रीलंका के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद एशिया कप में भी हिस्सा लेगी। गौरतलब है कि इस बार एशिया कप टी20 फॉरमेट में खेला जाना है। तो भारतीय टीम के पास टी20 विश्व कप से पहले अपनी कमजोरियों को दूर करने का पर्याप्त मौका है।