सोशल मीडिया पर आर्यभट्ट को याद कर सहवाग ने खुद को यूं किया ट्रोल

पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने वर्ष 2011 में इंग्लैंड दौरे बर्मिंघम टेस्ट में अपनी असफलता को किया याद

By Cricket Country Staff Last Published on - August 12, 2019 8:18 PM IST

भारतीम क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोमवार को सोशल मीडिया टिवटर पर 2011 में आज ही के दिन हुई एक घटना के बारे में बताया और ऐसा करते हुए उन्होंने महान वैज्ञानिक आर्यभट को श्रद्धांजलि भी दी। महान आर्यभट ने ही शून्य की खोज की थी।

पढ़ें: कप्तान विराट कोहली वनडे में 75-80 शतक लगाएंगे : वसीम जाफर

Powered By 

भारत ने 2011 में इंग्लैंड का दौरा किया था और इस सीरीज में मेजबान टीम ने 4-0 से क्लीन स्वीप किया था। इस दौरे पर बर्मिघम में हुए तीसरे टेस्ट मैच की दोनों परियों में सहवाग बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए थे।

पहली पारी में उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया था जबकि दूसरी पारी में उनका विकेट जेम्स एंडरसन को मिला।

इस घटना को याद करते हुए सहवाग ने ट्वीट किया, ‘आज के दिन आठ साल पहले, मैं बर्मिघम में इंग्लैंड के खिलाफ दो बार शून्य पर आउट हुआ था यह सब तब हुआ जब मैं दो दिन का सफर तय करने के बाद इंग्लैंड पहुंचा और फिर 188 ओवर फील्डिंग की। आर्यभट्ट को श्रद्धांजलि। यदि असफल होने का प्रतिशत जीरो हो तो आप क्या करेंगे? अगर आपने जान लिया है तो ऐसा करें।’

पढ़ें: ‘लॉर्ड्स टेस्ट के लिए जेम्स पैटिनसन की जगह मिशेल स्टार्क को मिले मौका’

उस मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 224 और दूसरी पारी में 244 रन बनाए थे जबकि मेजबान टीम ने पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 710 रन जोड़े थे।

इंग्लैंड ने मैच पारी और 242 रन से जीता था।

सहवाग ने 2015 में क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने भारत के लिए 104 टेस्ट 251 वनडे और 19 टी-20 मैच खेले।