×

कप्तान विराट कोहली वनडे में 75-80 शतक लगाएंगे : वसीम जाफर

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में शतकीय पारी खेली थी

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 12, 2019 6:46 PM IST

सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का कहना है कि टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 75 से 80 शतक लगाएंगे।

पढ़ें: वर्ल्ड कप क्वालीफायर में आईसीसी लीग 2 में इन 7 टीमों में होगी भिड़ंत

कोहली इस समय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर है। उन्होंने 5 महीने से चले आ रहे शतकीय सूखे को खत्म कर रविवार को सीरीज के दूसरे वनडे में 120 गेंदों पर 125 रन की पारी खेली। भारतीय टीम ने इस मैच को 59 रन से अपने नाम किया।

इससे पहले कोहली ने अपना अंतिम शतक मार्च 2019 में लगाया था। इस साल कोहली का ये चौथा शतक है। इंग्लैंड में संपन्न विश्व कप में कोहली के बल्ले से कोई शतक नहीं निकला था। उन्होंने 50 से अधिक के औसत से कुल 445 रन बनाए थे।

पढ़ें: PSL 2020 : लाहौर कलंदर्स ने सलमान बट्ट को रिटेन किया

जाफर ने सोमवार को टवीट किया, ‘ 11 पारियों के बाद नॉर्मल सर्विस जारी…विराट कोहली का एक और इंटरनेशनल शतक। मेरी भविष्यवाणी के अनुसार विराट कोहली वनडे में 75 से 80 शतक लगाएंगे।’


41 वर्षीय जाफर भारत के सफलतम टेस्ट सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने दो दोहरा शतक, पांच शतक और 11 अर्धशतक भारत के लिए लगाए हैं। वर्तमान में जाफर बांग्लादेश टीम के बैटिंग सलाहकार हैं। उनका औसत 34.11 रहा है उन्होंने टेस्ट मैचों में कुल 1,944 रन बनाए हैं।