×

PSL 2020 : लाहौर कलंदर्स ने सलमान बट्ट को रिटेन किया

पीएसएल में पिछले वर्ष बट्ट को केवल दो मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 22 रन बनाए थे

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 12, 2019 5:37 PM IST

लाहौर कलंदर्स फ्रेंचाइजी ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2020 के अगले सीजन के लिए दागी क्रिकेटर सलमान बट्ट को रिटेन किया है।

पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिखेंगे अजिंक्य रहाणे!

वेबसाइट क्रिकट्रैकर के मुताबिक बाएं हाथ के बल्लेबाज बट्ट ने इसका खुलासा खुद किया। बट्ट का कहना है कि वो अगले साल फैंस के सामने खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। स्पॉट फिक्सिंग में पांच साल की सजा काटने के बाद बट्ट इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को आतुर हैं।

पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने हाल के दिनों में घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। बावजूद इसके राष्ट्रीय
चयनकर्ताओं ने बट्ट को नजरअंदाज ही किया है।

पढ़ें: ‘लॉर्ड्स टेस्ट के लिए जेम्स पैटिनसन की जगह मिशेल स्टार्क को मिले मौका’

पीएसएल में पिछले वर्ष बट्ट को केवल दो मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 22 रन बनाए थे। अगले सीजन में उन्हें अधिक मैच खेलने की उम्मीद है।

TRENDING NOW

द नेशन के मुताबिक बट्ट ने कहा, ‘ मैं लाहौर का रहने वाला हूं। मैं चाहता हूं कि लाहौर कलंदर्स अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेले और खिताब अपने नाम करे। मैं इस टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाना चाहता हूं।’