×

वसीम जाफर बने घरेलू क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे करने वाले छठे खिलाड़ी

इससे पहले सुनिल गावस्‍कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्‍मण और विजय हजारे भी हो चुके हैं इस क्‍लब में शामिल

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Mar 15, 2018, 03:30 PM (IST)
Edited: Mar 15, 2018, 03:31 PM (IST)

वसीम जाफर भले ही एक बल्‍लेबाज के तौर पर भारतीय टीम में अपनी स्‍थाई जगह नहीं बना पाए हों, लेकिन घरेलू क्रिकेट में आज भी उनकी धमक बरकरार है। 10 साल पहले आखिरी बार अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले वसीम जाफर का बल्‍ला आज भी खूब बोल रहा है। ईरानी ट्राफी के दौरान 113 रन की पारी खेलने के बाद वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी तो बन ही गए हैं, साथ ही उन्‍होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वसीम जाफर ने अब घरेलू क्रिकेट में 18 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। वो ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं।

वसीम जाफर से पहले घरेलू क्रिकेट में सर्वाधिक रन सुनील गावस्‍कर ने बनाए थे। उन्‍होंने 338 मैचों में 25,834 रन बनाए थे। घरेूल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 310 मैचों में 25,396 रन, राहुल द्रविड़ ने 298 मैचों में 23,794 रन, वीसीएस लक्ष्‍मण ने 267 मैचों में 19,730 रन और विजय हजारे ने 238 मैचों में 18,740 रन बनाए।

 

 

TRENDING NOW

वसमी जाफर ने घरेलू क्रिकेट में 18,002 रन पूरे करने के लिए 242 मैच खेले है। जाफर ने घरेलू क्रिकेट में 18,002 रन पूरे करने के लिए 242 मैच खेले है।  जाफर विश्वनाथ के बाद ईरानी कप में लगातार 6 अर्धशतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। जाफर ने शेष भारत के खिलाफ मैच के पहले दिन 166 गेंदो पर 113 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने अपना 53वां प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया। जाफर की उम्र करीब 40 वर्ष है। इसके बावजूद उनका क्रिकेट के प्रति समर्पण देखने योग्‍य है। वीसीएस लक्ष्‍मण भी खुद को वसीम जाफर के खेल की तारीफ करने से नहीं रोक पाए। उन्‍होंने ट्विटर पर जाफर की इंनिंग की प्रशंसा की।