×

विश्व कप 2023 क्वालीफायर आईसीसी लीग टू 14 अगस्त से

21 त्रिकोणीय सीरीज के बाद शीर्ष-3 टीम विश्व कप क्वालीफायर का हिस्सा होंगी

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - August 12, 2019 6:16 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को विश्व कप-2023 के लिए पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड लीग-2 का कार्यक्रम जारी कर दिया।

यह लीग विश्व कप के लिए क्वालीफिकेशन प्रक्रिया का हिस्सा है जो चार साल तक चलेगी। लीग-2 में सात टीमें- नामीबिया, नेपाल, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, और अमेरिका होंगी।

पढ़ें: लाहौर कलंदर्स ने सलमान बट्ट को रिटेन किया

लीग के तहत 21 त्रिकोणीय सीरीज में 126 वनडे मैच खेले जाएंगे। हर टीम ढाई साल के भीतर यानि अगस्त-2019 से लेकर जनवरी-2022 तक 36 वनडे मैच खेलेगी।

21 त्रिकोणीय सीरीज के बाद शीर्ष-3 टीम विश्व कप क्वालीफायर का हिस्सा होंगी। नीचे की चार टीमों को विश्व कप क्वालीफायर प्ले ऑफ-2022 में खेलना होगा। यहां चैलेंजर लीग-ए और बी की विजेता टीमें भी खेलेंगी।

प्ले ऑफ की शीर्ष-2 टीमों की विश्व कप में जाने की उम्मीदें जिंदा होंगी। इसके लिए उन्हें 2022 में होने वाले विश्व कप क्वालीफायर की बाधा को पार करना होगा।

पढ़ें: CoA बैठक में BCCI चुनाव और नाडा के दायरे में आने पर हो सकती है चर्चा

इससे श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज और ओमान के कोच दलीप मेंडिस खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘एक क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर चार विश्व कप खेलने वो भी अंतिम विश्व कप में टीम की कप्तानी करने वाले मेरे जैसे खिलाड़ी के लिए यह देखना अच्छा है कि आईसीसी के सहयोगी सदस्यों का एफटीपी 2022 तक का है।’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘आईसीसी पुरुष विश्व कप-2023 में हिस्सा लेने के लिए यह टीमों के लिए शानदार मौका है। मैं इस शुरुआत के लिए आईसीसी को धन्यवाद देना चाहता हूं।’