×

ऑलराउंडर सोलोमन मायर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

ऑलराउंडर सोलोमन मायर ने जिम्‍बाब्‍वे की ओर से 47 वनडे, 9 टी-20 और 02 टेस्‍ट मैच खेला है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 19, 2019 2:43 PM IST

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से जिम्‍बाब्‍वे क्रिकेट (जेडसी) को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित करने के बाद ऑलराउंडर सोलोमन मायर ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

पढ़ें: बेन स्टोक्स ‘न्यूजीलैंडर ऑफ द इयर’ अवॉर्ड के लिए नामित

मायेर ने सोशल मीडिया पर टीम साथियों संग अपनी निराशा व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने 2014 से 2019 तक जिम्‍बाब्‍वे की ओर से 47 वनडे, 9टी-20 और दो टेस्‍ट मैच खेले हैं। मायेर ने संन्‍यास का फैसला शुक्रवार को लिया। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर अपना दुख प्रकट किया।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैंने खिलाड़ियों और तकनीकी स्टाफ को हाल में दौरे के अंत में अपने फैसले के बारे में बता दिया था। मैं तुरंत प्रभाव से जिम्बाब्वे क्रिकेट के सभी प्रारूपों में संन्यास लेने के अपने फैसले की घोषणा अधिकारिक रूप से करना चाहता था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मौजूदा हालात में इस तरह जाना पड़ रहा है जो मेरे नियंत्रण में नहीं हैं। लेकिन मैंने एक नई दिशा में कदम उठाने का फैसला किया है।’

पढ़ें: रणजी नॉकआउट मुकाबलों में लागू होगा BCCI का ‘लिमिटेड डीआरएस’

अगले महीने अपना 30वां जन्‍मदिन की तैयारी कर रहे मायर ने कहा कि देश के लिए खेलना उनके लिए गर्व की बात है। टेस्‍ट मैचों में मायर ने 19.50 की औसत से रन बनाए हैं जबकि वनडे में 20.31 और टी-20 में 31.62 का औसत रहा।

TRENDING NOW

बकौल मायर, ‘ मैं अपने परिवार और उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्‍होंने मुझे समर्थन किया।’