This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
देवदत्त पडिक्कल ने हवा में तैरते हुए लपका कैच, पृथ्वी शॉ हुए सस्ते में आउट
पृथ्वी साव ने गेंद को ड्राइव करने की कोशिश की. लेकिन गेंद ने उनके बैट का बाहरी किनारा लिया. और फिर स्लिप में बेहतरीन कैच लपका
Written by Bharat Malhotra
Published: Oct 01, 2024, 01:45 PM (IST)
Edited: Oct 01, 2024, 01:45 PM (IST)

नई दिल्ली: मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी साव (Prithiv Patel) की घरेलू क्रिकेट में वापसी बहुत अच्छी नहीं रही. ईरानी कप (Irani Cup) के पहले दिन शेष भारत के देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने बेहतरीन कैच लपककर साव की पारी का अंतर किया. लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) पर सोमवार को स्लिप में खड़े पडिक्कल ने कमाल का कैच पकड़ा.
शेष भारत के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बैटिंग का न्योता दिया. यह फैसला सही साबित हुआ और मुकेश कुमार ने मुंबई को तीन झटके दिए.
मुकेश ने फुल लेंथ गेंद फेंकी. यह गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर थी लेकिन साव ने इस पर ड्राइव खेलने की कोशिश की. हालांकि, गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और तेजी से दूसरी स्लिप में खड़े देवदत्त पडिक्कल की ओर गई. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हवा में छलांग लगाते हुए लाजवाब कैच किया. साव सिर्फ 4 रन ही बना सके.
Providing a fantastic start 👌👌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 1, 2024
Mukesh Kumar bowled beautifully in the first session and picked up 3⃣ wickets to set the tone for Rest of India 🙌#IraniCup | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️ https://t.co/Er0EHGOZKh pic.twitter.com/U89fw3pVIc
आउटफील्ड गीला होने की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ. मैच तय समय से 45 मिनट देरी से शुरू हुआ था. मुंबई की टीम में मुशीर खान नहीं खेल रहे हैं. गर्दन में चोट के चलते वह इस टूर्नमेंट से बाहर हो गए हैं. अभी हाल ही में मुशीर एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. मुशीर के भाई और टेस्ट क्रिकेटर सरफराज खान प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं.
TRENDING NOW
साव को जल्दी आउट करने के बाद मुकेश कुमार ने तीन गेदंबाज ही एक ओर विकेट लिया. उन्होंने हार्दिक तामोरे को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच करवाया. ओपनर आयुष म्हात्रे भी 19 रन बनाकर आउट हो गए.