NZ vs PAK: खौफ में आए हारिस राउफ, एलन ने की ऐसी कुटाई, लाइन-लेंथ सब भूल गए
हारिस राउफ की गेंदों पर फिल एलन ने जमकर आक्रमण किया. राउफ ने पहला ओवर बहुत अच्छा फेंका था लेकिन उसके बाद दूसरे ओवर में एलन ने बाउंड्री की बरसात कर दी.
हारिस राउफ के लिए बुधवार का दिन बहुत भुला देने वाला रहा. कभी राउफ को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में गिना जाता था. लेकिन धीरे-धीरे उनकी चमक फीकी पड़ती जा रही है. बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में न्यूजीलैंड के फिन एलन की धमाकेदार बल्लेबाजी (Finn Allen vs Haris Rauf) के सामने राउफ की एक न चली.
राउफ ने अपने स्पैल की शुरुआत बहुत अच्छे तरीके से की. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में डेवॉन कॉन्वे को आउट किया और सिर्फ दो ही रन दिए. लेकिन जैसे ही वह दूसरा ओवर करने आए तो फिन एलन ने उन पर हमला बोल दिया. एक ही ओवर में 28 रन कूट दिए. हारिस के पास एलन के इस हमले का कोई जवाब नहीं था. वह अपनी लाइन और लेंथ भूल गए. और एलन ने इसका पूरा-पूरा फायदा उठाया.
Haris Rauf को Finn Allen ने खूब कूटा
न्यूजीलैंड की पारी का छठा ओवर था. एलन ने सबसे पहले 93 मीटर लंबा छक्का लगाया. इसके बाद एलन ने लगातार दो चौके लगाए. इसके बाद हारिस की लाइन बिगड़ी और उन्होंने वाइड फेंक दी. एलन ने इसके बाद फिर लगातार दो छक्के लगाए. हारिस ने आखिरी गेंद पर एक ही रन दिया. न्यूजीलैंड का स्कोर पांच ओवर में एक विकेट पर 39 रन था. वहीं छह ओवर में 1 विकेट पर 67 रन (Finn Allen vs Haris Rauf) पहुंच गया. तीन बार गेंद खोई, 16 बार मैदान से बाहर, फिन एलन ने तो पाकिस्तान का गर्दा उड़ा दिया
हारिस ने चार ओवरों में 2 विकेट लिए पर उसके लिए 60 रन दिए. फिन एलन की धमाकेदार पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में सात विकेट पर 224 रन बनाए.
पाकिस्तान की टीम हालांकि इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई. तीसरे टी20 इंटरनैशनल में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 45 रन से हरा दिया. पाकिस्तान की टीम 7 विकेट पर 179 रन ही बना सकी. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 37 गेंद पर 58 रन बनाए.