×

Fin Allen: तीन बार गेंद खोई, 16 बार मैदान से बाहर, फिन एलन ने तो पाकिस्तान का गर्दा उड़ा दिया

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलन ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक पारी में 16 छक्के लगाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - January 17, 2024 9:57 AM IST

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया है. उन्होंने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टी20 इंटरनैशनल मैच में 16 छक्कों के साथ सिर्फ 62 गेंद पर 137 रन बनाए. यह टी20 इंटरनैशनल में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का संयुक्त रिकॉर्ड है. यह न्यूजीलैंड की ओर से टी20 इंटरनैशनल में खेली गई सबसे बड़ी पारी है.

एलन ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंड मैकलम का रिकॉर्ड तोड़ा. इतना ही नहीं उन्होंने एक टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के हजरतुल्लाह जजई के 16 छक्के के रिकॉर्ड की बराबरी की.

New Zealand vs Pakistan 3d T20I Score

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ को उन्होंने खास तौर पर निशाने पर लिया. राउफ के एक ओवर में उन्होंने 27 रन ठोक दिए. इस ओवर में उन्होंने तीन छक्के और दो चौके लगाए.

न्यूजीलैंड ने इस पारी की मदद से पाकिस्तान को 225 रन का बड़ा लक्ष्य हासिल करने को दिया. पाकिस्तानी टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवरों में सात विकेट पर 179 रन ही बना सकी. इसके साथ ही पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

फिन एलन (Finn Allen) ने इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से एक टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन बाउंड्री से बनाने के ब्रैंडन मैकलम के रिकॉर्ड को भी तोड़ा. एलन ने 116 रन बाउंड्री से लगाए. मैकलम ने 96 रन बाउंड्री से बनाए थे.

इससे पहले न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉन्वे सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए. एलन ने टिम सिफर्ट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 125 रन की पार्टनरशिप की. सिफर्ट ने इस पार्टनरशिप में सहनायक की भूमिका निभाई. उन्होंने मुख्य तौर पर स्ट्राइक एलन को देने का काम किया.

एलन ने इतने बड़े-बड़े शॉट लगाए कि गेंद खो गई. अंपायर्स को तीन बार गेंद बदलनी पड़ी.

TRENDING NOW

फिन एलन ने पाकिस्तान का धुआं उड़ा दिया, 16 छक्के लगाकर बनाया रिकॉर्ड

18वें ओवर में उनकी पारी का अंत हुआ जब जमान खान की एक ऑफ कटर पर बोल्ड हो गए. पाकिस्तानी टीम ने भी इस खिलाड़ी के प्रदर्शन की तारीफ की.