×

'तुम तो रन-अप में भी नहीं भागते...', संजना गणेशन ने जसप्रीत बुमराह को किया बुरी तरह ट्रोल

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी साल 2021 में हुई थी. सिख रीति रिवाज से हुई शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे. इस स्पोर्ट्स कपल का एक बेटा है जिसका नाम अंगद रखा गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jun 27, 2025, 11:17 AM (IST)
Edited: Jun 27, 2025, 11:17 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में संजना बुरी तरह से बुमराह को ट्रोल कर रही हैं. इस वीडियो से ऐसा लग रहा है जैसे बुमराह ने संजना से भागकर शादी करने को कहा था. लेकिन संजना ने उन्हें ऐसा जवाब दिया कि भारतीय पेसर का मुंह बन गया.

संजना, जो खुद एक जानी-मानी ऐंकर और स्पोर्ट्स प्रजेंटर हैं, की बुमराह से शादी 2021 में हुई थी. इसके बाद भी दोनों कई बार अपनी-अपनी भूमिकाएं निभाते हुए टीवी पर साथ नजर आए हैं. फिर चाहे वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 हो या फिर हाल ही में हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी संजना ने बतौर प्रजेंटर बुमराह से सवाल किए थे.

अब एक शो में संजना यह कह रही हैं कि बुमराह ने उनसे कहा था कि चलो भागकर शादी करते हैं. इस पर संजना ने कहा कि बुमराह गेंदबाजी में रनअप में तो भागते नहीं हैं ऐसे में भागकर शादी करने का तो सवाल ही नहीं उठता.

बुमराह को आज के दौर में हर फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कहा जाता है. इसके साथ ही उनका गेंदबाजी ऐक्शन भी काफी हटकर है. और बल्लेबाजों के लिए उन्हें पढ़ पाना बहुत मुश्किल होता है. 31 साल का यह गेंदबाज बहुत धीमे दौड़कर क्रीज पर पहुंचता है. लेकिन उनकी गेंद की रफ्तार इतनी तेज होती है कि बल्लेबाजों को उसे खेलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बरसा के शो, ‘बॉस कौन है’, गणेशन ने अपनी शादी के बारे में बात की. संजना ने बताया, ‘तो, जसप्रीत ने कहा, चलो भाग कर शादी करते हैं. मैंने कहा, ‘तुम तो रनअप में भी नहीं भागते, मेरे साथ क्या भागोगे.’

इसके बाद बुमराह का चेहरा देखने वाला होता है.

क्रिकेट की बात करें तो बुमराह के इंग्लैंड के खिलाफ 2 जुलाई से होने वाले टेस्ट मैच में खेलने की संभावना कम है. खबर है कि उन्हें इस टेस्ट में आराम दिया जा सकता है. ऐसी खबरें पहले से थीं कि भारत का यह स्टार पेसर पांच में से सिर्फ तीन ही टेस्ट मैच खेलेगा.

TRENDING NOW

बुमराह के वर्कलोड का खूब ख्याल रखा जा रहा है. लीड्स टेस्ट में बुमराह ने पहली पारी में 24.4 ओवर गेंदबाजी की थी और पांच विकेट लिए थे. वहीं दूसरी पारी में वह कोई विकेट हीं ले पाए थे लेकिन उन्होंने 20 ओवर गेंदबाजी की थी. बुमराह अगर नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह पर किसे मौका मिलेगा यह देखना दिलचस्प होगा. क्या बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह डेब्यू करेंगे या फिर आकासद पी को अंतिम 11 में मौका मिलेगा यह देखना होगा.