×

इस खिलाड़ी को इंग्लैंड ले जाओ, 'शर्मनाक' सीजन के बीच CSK को दिखी उम्मीद

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है. और टीम के कोच मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग इसे मानते हैं. उनका कहना है कि टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया वह सबसे नीचे रहने की हकदार थी. हालांकि उन्होंने ‘दमदार योजनाओं’ के साथ लौटने का वादा किया. आईपीएल में लगातार...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: May 21, 2025, 02:54 PM (IST)
Edited: May 21, 2025, 02:54 PM (IST)

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है. और टीम के कोच मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग इसे मानते हैं. उनका कहना है कि टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया वह सबसे नीचे रहने की हकदार थी. हालांकि उन्होंने ‘दमदार योजनाओं’ के साथ लौटने का वादा किया.

आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक पांच बार की चैम्पियन चेन्नई को मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट से हराया जिसके बाद उसका आखिरी स्थान पर रहना तय लग रहा है.

फ्लेमिंग ने कहा,‘हम नीचे रहना पसंद नहीं करते. हम अच्छा खेलना चाहते थे. हमारा लक्ष्य आखिरी दो मैचों में बेहतर प्रदर्शन था. लेकिन अब एक ही रह गया है. शायद हम इस बार सबसे नीचे रहने के ही हकदार थे क्योंकि हमने ऐसी ही क्रिकेट खेली है. इससे बचा नहीं जा सकता.’

उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति उन्हें पता है और शीर्षक्रम के बल्लेबाजों की विफलता ने उनके अभियान को ढर्रे से उतार दिया.

उन्होंने कहा,‘हमें अपनी टीम को ढर्रे पर लाना होगा. हमारे पास अगले साल के लिए मजबूत रणनीति है लिहाजा सभी पहलुओं पर काम किया जाएगा. इस साल टॉप-ऑर्डर से अच्छे रन नहीं मिलने के कारण ऐसा हो नहीं पाया.’

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा,‘ बहुत सारे बैटिंग ऑर्डर अच्छी शुरूआत पर निर्भर करते हैं जो हमें नहीं मिल सकी. हमने टुकड़ों में ही अच्छा खेल दिखाया.’

तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड दौरे पर भारत ए टीम में भी उनका चयन हुआ है.

TRENDING NOW

फ्लेमिंग ने कहा,‘उसकी रफ्तार 138-139 के आसपास है. उसकी सबसे बड़ी ताकत उसकी लैंग्थ है और सपाट विकेट पर भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया. इंग्लैंड की सीम और स्विंग लेती विकेटों पर वह प्रभावी साबित होगा.’