'हमें पता था भारत की मजबूत गेंदबाजी के सामने रन बनाना होगा मुश्किल'

वेलिंग्टन वनडे में भारत ने 35 रनों से जीत दर्ज की।

By Cricket Country Staff Last Updated on - February 3, 2019 6:25 PM IST

सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे में 35 रनों से जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने सीरीज पर 4-1 से कब्‍जा कर लिया। शानदार बल्‍लेबाजी के लिए अंबाती रायडू को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि मोहम्‍मद शमी प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन ने कहा कि पूरी सीरीज के दौरान टीम इंडिया ने हमपर दबदबा बनाए रखा। भारत की गेंदबाजी काफी मजबूत है। हमें पता था कि आखिरी मुकाबले में रन बनाना इतना आसान साबित नहीं होगा।

पढ़ें: जेसन होल्डर, कीमार रोच की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने एंटीगुआ टेस्ट जीता

Powered By 

विलियमसन ने कहा, “ये एक अलग पिच थी, जिसपर खेलना काफी बड़ी चुनौती थी। रन रेट पूरी तरह से हमारे हाथ में थी, लेकिन हमने गलत समय पर विकेट गंवाए जिसके चलते मैच हाथ से निकल गया। अंबाती रायडू ने 90 रनों की शानदार पारी खेली। बहुत लंबे समय तक वो रन नहीं बना पाए। हमें पता था कि यहां रन बनाना इतना आसान नहीं होगा। हमें पता है कि भारत किसी भी पिच पर अच्‍छी गेंदबाजी कर सकता है। उनकी गेंदबाजी में सटीकता है।”

पढ़ें:- चोट के बाद धोनी की वापसी रही नाकाम, बोल्ट की गेंद पर उड़ी गिल्लियां

विलियमसन ने कहा, “अगर हम अपनी साझेदारियों को थोड़ा और आगे तक लेकर जाते तो परिणाम कुछ और हो सकता था। खासतौर पर टॉम लैथम और मेरे बीच बनी साझेदारी लंबी चलनी चाहिए थी। पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए श्रेय भारत को दिया जाना चाहिए। उन्‍होंने हमारी अपनी कंडीशन में खेलने के लिए हमें कई सबक दिए हैं। हमें इस सीरीज से बहुत कुछ सीखना होगा। भारत एक विश्‍वस्‍तरीय टीम है। वो सीरीज जीत के हकदार हैं। ये दबाव वाला खेल है। पूरी सीरीज के दौरान भारत ने हमपर दबदबा बनाए रखा।”