×

पाकिस्तान दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान; आंद्रे रसेल, शिमरोन हेटमायर समेत चार खिलाड़ियों ने नाम वापस लिया

वेस्टइंडीज के चार प्रमुख क्रिकेटर आंद्रे रसेल, शिमरोन हेटमायर, लेंडल सिमंस और एविन लुईस ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस सीरीज से नाम वापस ले लिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Nov 27, 2021, 05:50 PM (IST)
Edited: Nov 27, 2021, 05:50 PM (IST)

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के चयनकर्ताओं ने 13 दिसंबर से कराची में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ शुरू होने वाले दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान किया है। वेस्टइंडीज के चार प्रमुख क्रिकेटर आंद्रे रसेल (Andre Russell), शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer), लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) और एविन लुईस (Evin Lewis) ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस सीरीज से नाम वापस ले लिया है।

पाकिस्तान के साथ होने वाली सीरीज के लिए चार नए खिलाड़ी- शमरह ब्रूक्स, जस्टिन ग्रीव्स, गुडाकेश मोती और ओडियन स्मिथ को टीम में शामिल किया है। इस दौरे में तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे और ये 22 दिसंबर को समाप्त होगा। सभी मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में होंगे।

वनडे के लिए डेब्यू करने वाले जस्टिन ग्रीव्स और शमर ब्रूक्स बल्लेबाज हैं, वहीं गुडाकेश मोती बाएं हाथ के स्पिनर हैं। जबकि, ओडियन स्मिथ एक ऑलराउंडर हैं।

यूएई में हाल ही में आईसीसी टी20 विश्व कप के दौरान मोती एक रिजर्व खिलाड़ी के रूप में मौजूद रहे, जबकि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ड्रेक्स और स्मिथ नेट गेंदबाज थे।

सीडब्ल्यूआई के मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर ने टीम की घोषणा के बाद कहा कि, “हर फॉर्मेट में कई प्रतिभाशाली नए चेहरे हैं जिन्हें यह दिखाने का अवसर मिलेगा कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या करने में सक्षम हैं। जस्टिन ग्रीव्स एक बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।”

वनडे टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, निकोलस पूरन, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर।

टी20 टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस और हेडन वाल्श जूनियर।

TRENDING NOW

कराची में होने वाली सीरीज का पूरा शेड्यूल: 13 दिसंबर – पहला टी20, 14 दिसंबर – दूसरा टी20, 16 दिसंबर – तीसरा टी20, 18 दिसंबर – पहला वनडे, 20 दिसंबर – दूसरा वनडे, 22 दिसंबर – तीसरा वनडे(