गैरी सोबर्स के बाद होल्‍डर ने रचा इतिहास, बने वेस्‍टइंडीज के नंबर-1 ऑलराउंडर

बारबाडोस टेस्‍ट में जेसन होल्‍डर ने नाबाद दोहरा शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई।

By Cricket Country Staff Last Updated on - January 27, 2019 11:05 PM IST

बारबाडोस टेस्‍ट में वेस्‍टइंडीज ने कप्‍तान जेसन होल्‍डर के दोहरे शतक की मदद से इंग्‍लैंड पर 381 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज के पहले मुकाबले को वेस्‍टइंडीज ने चौथे दिन ही अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ जेसन होल्‍डर ने टेस्‍ट क्रिकेट में आईसीसी की ऑलराउंडर की रैंकिंग में पहले स्‍थान पर अपनी जगह पक्‍की कर ली है।

पढ़ें:-  कप्तान जेसन होल्डर के दोहरे शतक से विंडीज मजबूत

Powered By 

गैरी सोबर्स के बाद ये पहला मौका है जब वेस्‍टइंडीज के किसी खिलाड़ी ने ऑलराउंडर ने श्रेणी में नंबर-1 रैंकिंग हासिल की है। सोबर अपने समय में बेस्‍ट ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते थे। साल 1974 में वो आखिरी बार आईसीसी ऑलराउंडर की श्रेणी में टॉप पर रहे थे। इसी साल उन्‍होंने क्रिकेट से संन्‍यास भी ले लिया था।

पढ़ें:- VIDEO: रणजी सेमीफाइनल में पुजारा के खिलाफ हुई हूंटिंग, फैन्‍स ने कहा ‘चीटर’

होल्‍डर ने बारबाडोस टेस्‍ट की दूसरी पारी में आठवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करते हुए नाबाद 202 रनों की पारी खेली। इसके अलावा उन्‍होंने मैच में दो विकेट भी निकाले। इस प्रदर्शन से टेस्‍ट में ऑलराउंडर की रैंकिंग में जेसन होल्‍डर ने 440 अंक प्राप्‍त कर लिए और वो पहले स्‍थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्‍ट में 415 अंक के साथ बांग्‍लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे और रविंद्र जडेजा 387 अंक के साथ तीसरे स्‍थान पर हैं।

सोबर जिस समय ऑलराउंडर की रैंकिंग में पहले स्‍थान पर रहे तब आईसीसी की रैंकिंग निकालने के सिस्‍टम में मजबूत टीम के खिलाफ प्रदर्शन पैमान नहीं हुआ करता था।