×

चेज ने झटके 8 विकेट, विंडीज की इंग्लैंड पर 381 रन की रिकॉर्ड जीत

रोस्टन चेज ने इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे शानदार गेंदबाजी आंकड़ा दर्ज किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 27, 2019 1:18 AM IST

इंग्लैंड की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में 381 रन से हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी पारी में 415 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की थी। कप्तान जेसन होल्डर के दोहरे शतक बदौलत विंडीज टीम ने 628 रन का लक्ष्य दिया था। तीन मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

चौथे दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 246 रन पर ऑल आउट हो गई। पहली पारी में वेस्टइंडीज की खतरनाक गेंदबाजी के आगे पूरी टीम महज 77 रन पर ढेर हो गई थी। केमर रोच ने पांच विकेट हासिल किए थे। जबकि दूसरी पारी में रोस्टन चेज ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट चटकाए।

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 289 रन बनाए थे और पहली पारी के आधार पर 212 रन की बढ़त हासिल की थी। पहली पारी में वेस्टइंडीज के लिए शिमरोन हेटमेयर ने 81 रन की पारी खेली थी। जबकि रोस्टन चेज ने 51 रन बनाए थे।

वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में कप्तान जेसन होल्डर के दोहरे शतक और शेनान डाउविच के शतक की बदौलत इंग्लैंड के सामने 628 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। दूसरी पारी में रोस्टन चेज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। चेज ने 21.4 ओवर में 60 रन देकर कुल आठ विकेट चटकाए।

इंग्लैंड पर दूसरी सबसे बड़ी जीत

TRENDING NOW

रन के लिहाज से इंग्लैंड की टीम पर वेस्टइंडीज की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले साल 1976 में वेस्टइंडीज ने इंगलैंड पर 425 रन से जीत हासिल की थी। ब्रिजटाउन में खेलते हुए साल 1981 में 298 रन से जीत दर्ज की थी।