×

शब्द नहीं हैं..., बेंगलुरु हादसे के बाद विराट कोहली का पहला बयान, क्या कहा...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपने पहले आईपीएल खिताब का जश्न मनाने निकली थी. लेकिन यह जश्न कई लोगों के लिए मातम में बदल गया. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई. 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है. बुधवार को टीम के...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jun 05, 2025, 06:52 AM (IST)
Edited: Jun 05, 2025, 06:52 AM (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपने पहले आईपीएल खिताब का जश्न मनाने निकली थी. लेकिन यह जश्न कई लोगों के लिए मातम में बदल गया. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई. 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है. बुधवार को टीम के आईपीएल जीत के जश्न के दौरान ऐसा हुआ. वह दिन जो बेंगलुरु के फैंस के लिए एक यादगार दिन होना चाहिए था वह उनके लिए किसी बुरे सपने की तरह बन गया. पुलिस प्रशासन सड़कों पर उमड़ी भीड़ को काबू नहीं कर पाया.

इसके बाद टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बयान दिया. कोहली ने इंस्टाग्राम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आधिकारिक बयान साझा किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘बहुत निराश.’

यह भगदड़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का घरेलू मैदान है. और इस दुर्घटना के बाद जीत के इस सेलिब्रेशन को भी छोटा कर दिया गया. सिर्फ टीम के कप्तान रजत पाटीदार और कोहली के बयान ही हुए. दर्शकों से खचाखच भरे इस चिन्नास्वामी स्टेडियम पर टीम के खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ नजर आए.

कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मेरे पास शब्द नहीं हैं. बहुत निराश हूं.’

कोहली ने आरसीबी का ही आधिकारिक बयान साझा किया. इसमें कहा, ‘आज दोपहर टीम के आने की उम्मीद में बेंगलुरु में लोगों की भीड़ के बारे में मीडिया रिपोर्टों के जरिए से सामने आई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से हम बहुत दुखी हैं. सभी की सुरक्षा और भलाई हमारे लिए सबसे अहम है.’

‘आरसीबी दुखद मौत पर शोक व्यक्त करता है और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है. हालात का पता लगने के फौरन बाद हमने कार्यक्रम में बदलाव किया. और स्थानीय प्रशासन के मार्गदर्शन और सलाह का पालन किया. हम अपने सभी फैंस से आग्रह करते हैं कि कृपया सुरक्षित रहें.’

TRENDING NOW

विराट कोहली की पत्नी और बॉलिवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी आरसीबी का आधिकारिक बयान अपनी पोस्ट में साझा किया. उन्होंने दिल टूटने की इमोजी साझा की.