×

IPL 2023: बड़े भाई की कुर्बानी ने बनाया क्रिकेटर, जानिए कौन हैं SRH के बल्लेबाज विव्रांत शर्मा ?

विव्रांत शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच में शानदार पारी खेली.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 21, 2023 5:12 PM IST

आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज विव्रांत शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ तूफानी पारी खेली. उन्होंने मुंबई इंडियंस के सभी गेंदबाजों को जमकर धोया. सनराइजर्स हैदराबाद का यह बल्लेबाज पहली बार इस सीजन में बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने उतरा था.

विव्रांत शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 47 गेंद में 69 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने नौ चौका और दो छक्का लगाया. उन्होंने मयंक अग्रवाल के साथ 140 रन की ओपनिंग साझेदारी की. विव्रांत शर्मा आईपीएल में पहली पारी में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बने.

आईपीएल में पहली पारी में सबसे ज्यादा स्कोर (भारतीय खिलाड़ी):

69 – विवरांत शर्मा (SRH) बनाम MI, मुंबई WS, आज
60 – स्वप्निल असनोदकर (आरआर) बनाम केकेआर, जयपुर, 2008
58* – गौतम गंभीर (डीसी) बनाम आरआर, दिल्ली, 2008
56 – देवदत्त पडिक्कल (RCB) बनाम SRH, दुबई, 2020

कौन हैं विव्रांत शर्मा ? 

बाएं हाथ के बल्लेबाज विव्रांत शर्मा जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं. वह उमरान मलिक और अब्दुल समद के बाद आईपीएल में हिस्सा लेने वाले जम्मू कश्मीर के तीसरे खिलाड़ी हैं. वह घरेलू क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. उन्होंने टी20 मैच में 4 नवंबर 2021 को डेब्यू किया था. लिस्ट ए कैटेगरी में उन्होंने अपना पहला मैच 21 फरवरी 2021 को खेला, वहीं 13 दिसंबर 2022 को उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के ही स्पिनर हैं, पिछले साल वह सनराइजर्स हैदराबाद के साथ बतौर नेट बॉलर जुड़े थे. उन्होंने अब तक सिर्फ तीन आईपीएल मैच खेला है.

लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम एक शतक भी है. फर्स्ट क्लास के सात मैचों में उन्होंने 264 रन बनाए हैं.

आईपीएल में 2.60 करोड़ की लगी थी बोली:

23 साल के विव्रांत शर्मा को आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)ने 2.6 करोड़ में खरीदा था. उनका बेस प्राइस सिर्फ 20 लाख रुपया था. उन्हें खरीदने के लिए कोलकाता और हैदराबाद के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ था, मगर बाजी हैदराबाद के हाथ लगी. उन्हें बेस प्राइस से 13 गुणा ज्यादा कीमत मिली थी.

भाई की कुर्बानी ने बनाया क्रिकेटर:

TRENDING NOW

आईपीएल ऑक्शन में मिली मोटी रकम के बाद उन्होंने इसका क्रेडिट भाई को दिया था. विव्रांत शर्मा ने बताया था कि उनके भाई विक्रांत भी क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन पिता की मौत के बाद विक्रांत को केमिकल की दुकान की जिम्मेदारी संभाली पड़ी. विक्रांत ने अपना सपना विव्रांत के लिए छोड़ दिया, ताकि उसका भविष्य बन सके. विव्रांत शुरूआत में दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते थे, बड़े भाई को बाएं हाथ से बैटिंग करते देखकर उन्होंने भी बाएं हाथ से बैटिंग करना शुरु किया, जिसमें उन्हें कामयाबी मिली.