×

पाकिस्तान क्रिकेट का क्यों हो रहा पतन? पूर्व दिग्गज ने बताया कहां है कमियां

पाकिस्तान क्रिकेट का प्रदर्शन कैसे गिरते जा रहा है. इस पर पूर्व दिग्गज इंजमाम उल हक ने बड़ा बयान दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Mar 17, 2025, 09:53 PM (IST)
Edited: Mar 17, 2025, 09:53 PM (IST)

Inzmam Ul Haq on Pakistan Decline: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों से काफी खराब रहा है. टीम का प्रदर्शन वर्ल्ड कप हो या चैंपियंस ट्रॉफी हर जगह टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हुई.

आईसीसी टूर्नामेंट के अलावा भी पाकिस्तान टीम द्विपक्षीय सीरीज में भी लगातार अपने प्रदर्शन से जूझते नजर आ रही है. पाकिस्तान टीम के इस प्रदर्शन को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने बड़ा बयान दिया है. इंजमाम ने यह भी बताया कि पाकिस्तान के इस गिरते प्रदर्शन के पीछे राज क्या है.

इंजमाम ने बताया कहां रह जा रही है कमी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने देश में क्रिकेट के पतन पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके लिए इस खेल को संचालित कर रहे लोगों की कई क्षेत्रों में की गई गलतियों को जिम्मेदार ठहराया. इंजमाम में लाहौर में पत्रकारों से कहा कि पिछले दो वर्षों में राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन में बहुत गिरावट आई है. उन्होंने कहा, ‘‘ हम सही दिशा में काम नहीं कर रहे हैं और कई क्षेत्रों में लगातार गलतियां कर रहे हैं.’’

राष्ट्रीय चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष इंजमाम ने आगाह किया कि अगर जल्द ही ठोस योजना तैयार नहीं की गई तो यह गिरावट आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने इसके लिए टीम प्रबंधन, कोच और खिलाड़ियों में लगातार बदलाव को जिम्मेदार ठहराया.

TRENDING NOW

इंजमाम ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि क्रिकेट बोर्ड को अब अपनी गलतियों से सीख लेनी चाहिए और उन गलतियों को दोहराने से बचना चाहिए जो वह पिछले दो वर्ष से कर रहे हैं.’’उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले दो वर्षों में पाकिस्तान की टीम के प्रदर्शन में बहुत गिरावट आई है. अगर हमने तुरंत सही दिशा में कदम नहीं उठाए तो यह गिरावट आगे भी जारी रहेगी. हमें बैठकर इस पर विचार करना चाहिए कि हमने कहां गलतियां की.’’