×

दूसरे वनडे में संजू सैमसन को क्यों नहीं मिला मौका? धवन ने बताई वजह

हैमिल्टन में दूसरा वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद कप्तान शिखर धवन ने संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल न किए जाने के फैसले के पीछे की वजह बताई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Nov 27, 2022, 02:44 PM (IST)
Edited: Nov 27, 2022, 02:46 PM (IST)

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 36 रनों की पारी खेलने वाले संजू सैमसन को दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। इस फैसले से सैमसन के फैंस काफी नाराज हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर कप्तान शिखर धवन और कोच वीवीएस लक्ष्मण को आड़े हाथ लिया। दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में सैमसन की जगह ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को मौका दिया गया।

हैमिल्टन में दूसरा वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद कप्तान शिखर धवन ने संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल न किए जाने के फैसले के पीछे की वजह बताई।

धवन ने कहा, “हम चाहते थे कि छठा गेंदबाज अंदर आए और इसलिए संजू सैमसन को मौक नहीं मिला और दीपक हुड्डा की एंट्री हुई। चाहर को इसलिए चुना गया क्योंकि वह गेंद को अच्छी तरह से स्विंग करा सकते हैं। हमारे कुछ खिलाड़ी अभी आराम कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद यह टीम काफी मजबूत है। यह हमारी टीम की गहराई को दर्शाता है। एक टीम के रूप में हम अपनी प्रोसेस को ठीक करना चाहते हैं और अब हम क्राइस्टचर्च में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। उम्मीद है कि हम वहां जीत सकते हैं।”

TRENDING NOW

गौरतलब है कि दूसरे वनडे मैच में टॉस हारकर टीम इंडिया 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए 22 रन बना चुकी थी कि तभी बारिश ने मैदान पर दस्तक दी। तेज बारिश और गीली आउटफील्ड की वजह से लगभग चार घंटे की देरी से मैच शुरु हुआ और मुकाबला 50 ओवर से घटाकर 29 ओवर का कर दिया गया। भारत ने 12.5 ओवर में एक विकेट खोकर 89 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए ही थे कि बारिश के कारण मैच को दोबारा रोकना पड़ा। काफी देर तक बारिश के थमने का इंतजार करने के बाद आखिरकार मैच रद्द करने का फैसला किया गया।