This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
मैदान पर ही बल्ले की जांच, आखिर अंपायर क्यों उठाने लगे ऐसा कदम
नई दिल्ली: मैदानी अंपायरों ने परंपरा से हटकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन के दौरान बल्लेबाजों को अनुचित लाभ लेने से रोकने के लिए मैदान पर ही बल्ले के आकार की जांच करना शुरू कर दिया है. बल्ले के आकार की जांच करना एक प्रचलित चलन है लेकिन पिछली बार तक इस प्रक्रिया...
Written by Bharat Malhotra
Published: Apr 14, 2025, 06:10 PM (IST)
Edited: Apr 14, 2025, 06:10 PM (IST)

नई दिल्ली: मैदानी अंपायरों ने परंपरा से हटकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन के दौरान बल्लेबाजों को अनुचित लाभ लेने से रोकने के लिए मैदान पर ही बल्ले के आकार की जांच करना शुरू कर दिया है.
बल्ले के आकार की जांच करना एक प्रचलित चलन है लेकिन पिछली बार तक इस प्रक्रिया का पालन ड्रेसिंग रूम के अंदर ही किया जाता था.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने हालांकि पावर-हिटिंग के इस जमाने में अधिक सतर्क रहने के लिए मैच अधिकारियों को आवश्यकता पड़ने पर मैदान पर ही बल्ले की किसी भी तरह से जांच करने की अनुमति दी है.
आईपीएल में 100 से अधिक और कई अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग कर चुके BCCI के एक पूर्व अंपायर ने भी इस घटनाक्रम पर आश्चर्य व्यक्त किया.
इस पूर्व अंपायर ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘अंपायर बल्ले के आकार का जांच करने के लिए एक उपकरण ‘बैट गेज’ को अपने पास रखते हैं. अगर बल्ला उस गेज से गुजरता है, तो इसे स्वीकार्य माना जाता है. हम सभी ने ड्रेसिंग रूम के अंदर पारी शुरू होने से पहले बल्ले की जांच की है. खिलाड़ी अपना बल्ला सौंप देते हैं और जांच हो जाती है.’
उन्होंने कहा, ‘अब सवाल यह है कि क्या किसी खिलाड़ी ने जांच के लिए एक बल्ला दिया था और मैदान पर दूसरे का इस्तेमाल किया था. अगर ऐसा हुआ है, तो यह प्रोटोकॉल स्वागत योग्य है. खिलाड़ी हमेशा कई बल्ले रखते हैं. बल्ले का वजन अलग-अलग हो सकता है, लेकिन उसकी लंबाई, चौड़ाई (बल्ले का अगला हिस्सा), गहराई (बल्ले का बीच का हिस्सा) और किनारे की चौड़ाई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा निर्धारित सीमा के अंदर होनी चाहिए.’
नियमों के अनुसार, बल्ले के मुख की चौड़ाई 4.25 इंच (10.79 सेमी) से अधिक नहीं होनी चाहिए. बल्ले के मध्य भाग (उभरा हुआ भाग) की मोटाई 2.64 इंच (6.7 सेमी) से अधिक नहीं हो सकती.
किनारे की अधिकतम चौड़ाई 1.56 इंच (चार सेमी) से अधिक नहीं हो सकती. बल्ले की लंबाई हैंडल के शीर्ष से आधार तक 38 इंच (96.4 सेमी) से अधिक नहीं हो सकती.
पिछले कुछ दिनों में, राजस्थान रॉयल्स के शिमरोन हेटमायर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फिल साल्ट (Phil Salt) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बल्ले को मैदान पर खेल के दौरान बैट गेज से मापा गया था. इन सभी खिलाड़ियों के बल्ले का आकार सही पाया गया था.
TRENDING NOW
आईपीएल में इस बार छक्कों की बरसात हो रही है. चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच सोमवार को होने वाले मैच से पहले तक इस सीजन में कुल 525 छक्के लग चुके हैं. इनमें से 31 छक्के तो अकेले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने लगाए हैं.