×

आखिर क्यों नहीं तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, मल्डर ने खुद कर दिया खुलासा

साउथ अफ्रीका के कप्तान के पास ब्रायन लारा के 400 रन के टारगेट तोड़ने का पूरा मौका था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इस फैसले पर कई लोगों ने हैरानी जताई लेकिन मल्डर ने इसके पीछे की वजह बताई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jul 08, 2025, 09:41 AM (IST)
Edited: Jul 08, 2025, 09:41 AM (IST)

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में 367 रन के निजी स्कोर पर पहुंचने के बाद पारी घोषित करने का फैसला किया था. और इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर अलग तरह की चर्चा शुरू हो गई. जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में मल्डर, जो टीम की कप्तानी भी कर रहे थे, के पास वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का पूरा मौका था. लेकिन मल्डर ने ऐसा नहीं किया. इस खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने महान बल्लेबाज के रिकॉर्ड को सम्मान देने के मकसद से ही उसका पीछा नहीं किया. मल्डर मैच के दूसरे दिन ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए थे. उनके पास इस कीर्तिमान को तोड़ने का पूरा मौका था.

साउथ अफ्रीका के इस कार्यवाहक कप्तान ने दूसरे दिन लंच तक नाबाद 367 रन बना लिए थे. और ऐसा लग रहा था वह अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा सकते हैं. हालांकि, मल्डर ने 5 विकेट पर 626 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी. इस तरह वह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने महरूम रह गए.

दिन का खेल समाप्त होने के बाद मल्डर ने अपने इस फैसले के बारे में बात की. उन्होंने लारा के रिकॉर्ड को सम्मान देने के लिए ऐसा किया. मल्डर ने कहा कि लारा जैसे बड़े कद का खिलाड़ी यह रिकॉर्ड अपने पास रखने का हकदार है. उन्होंने आगे कहा कि अगर दोबारा उनहें ऐसा करने का मौका मिलता है तब भी वह ऐसा ही फैसला लेंगे.

मल्डर ने कहा, ‘सबसे पहले, तो मैं सोचा कि हमने काफी रन बना लिए हैं और हमें गेंदबाजी करने की जरूरत है. दूसरी बात, ब्रायन लारा महान खिलाड़ी हैं. जिस कद के वह खिलाड़ी हैं, वह रिकॉर्ड अपने नाम रखने के हकदार हैं. अगर मुझे दोबारा मौका मिला तब भी मैं बिलकुल यही करूंगा. मैंने शक्स (शुकरी कोनार्ड) और उनका भी यही सोचना था. ब्रायन लारा महान खिलाड़ी हैं और रिकॉर्ड उनके नाम ही रहना चाहिए.’

इसके अलावा मल्डर ने कहा कि पूरी पारी के दौरान वह नकारात्मक विचारों से लड़ते रहे और उन्हें इस बात का अहसास ही नहीं हुआ कि वह 312 पर पहुंच गए हैं.

उन्होंने कहा, ‘मेरे दिगाम में कई विचार चल रहे थे. बीती रात जब मैं नो-बॉल पर बोल्ड हो गया था उसके बाद मेरे जेहन में कई तरह के नकारात्मक विचार आ रहे थे. इसके साथ ही कई सकारात्मक विचार भी थे. मैं सिर्फ पॉजीटिव रहना चाहता था. मैं सिर्फ अपने जूतों पर ध्यान लगा रहा था और अपने दिमाग में गाने गा रहा था. आज किसी ने नाश्ते पर कहा कि 277 डेब्यू पर किसी कप्तान का सर्वाधिक स्कोर है. तो यह पहला पड़ाव था. मैं हाशिम अमला के स्कोर से आगे निकला तब मुझे अहसास हुआ कि मैं 312 पर पहुंच गया हूं.’

TRENDING NOW

साउथ अफ्रीका के पांच विकेट पर 626 रन के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 170 रन पर सिमट गई. फॉलोऑन करते हुए जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 51 रन बना लिए थे.