Advertisement
आज भी विव रिचर्डस के खिलाफ और गावस्कर के साथ ना खेलने का मलाल: तेंदुलकर
भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर ने पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को अपनी हीरो बताया।
अपने शानदार करियर के दौरान अनगिनत रिकॉर्ड बनाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को आज भी दो बातों का मलाल रहेगा। तेंदुलकर ने खुलासा किया कि उन्हें अपने करियर के दौरान पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर के साथ और विवियन रिचर्ड्स के खिलाफ ना खेल पाने का मलाल आज भी है।
तेंदुलकर ने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, "मुझे दो बातों का मलाल है। पहला ये कि मैं कभी भी सुनील गावस्कर के साथ नहीं खेल पाया। जब मैं बड़ा हो रहा था तो गावस्कर मेरे बैटिंग हीरो थे। एक टीम के तौर पर उनके साथ नहीं खेलने का हमेशा मलाल रहेगा। वो मेरे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने से कुछ पहले ही संन्यास ले चुके थे।"
2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेंदुलकर के नाम अभी भी टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। भारत के लिए 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेलने वाले तेंदुलकर के नाम टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक दर्ज हैं।
उन्होंने कहा, " मेरे बचपन के हीरो सर विवियन रिचर्डस के खिलाफ नहीं खलेने का मेरा दूसरा मलाल है। मैं भाग्यशाली था कि मैं उनके खिलाफ काउंटी क्रिकेट में खेल पाया। लेकिन मुझे अब भी उनके खिलाफ एक इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाने का मलाल है। भले ही रिचर्डस साल 1991 में रिटायर्ड हुए और हमारे करियर में कुछ साल उतार चढाव के हैं, लेकिन हमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला।"
COMMENTS