×

कोलकाता नाइट राइडर्स को झटका; IPL 2021 के लिए वापस नहीं आएंगे पैट कमिंस: रिपोर्ट

बीसीसीआई कोविड की वजह से स्थगित हुए आईपीएल के 14वें सीजन को सितंबर-अक्टूबर में यूएई में आयोजित करने की योजना बना रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 30, 2021 4:51 PM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) यूएई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के बाकी मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे। वहीं बाकी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को इस लीग में भाग लेने की अनुमति देने से पहले क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) बायो-बबल में ज्यादा समय बिताने से क्रिकेटर्स पर पड़ने वाले मानसिक प्रभाव पर चर्चा करेगी।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को यूएई में सितंबर में आईपीएल की बहाली को मंजूरी दी जिसके 31 मैच बचे हैं। आयोजकों को इस महीने के शुरू में लीग को निलंबित करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के अंदर ही कोविड-19 संक्रमण के कई मामले सामने आये।

‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘कमिंस कई लाख डॉलर के आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट के बावजूद पहले ही कह चुके हैं कि वो इस सीजन में टी20 टूर्नामेंट के लिए नहीं लौटेंगे।’’

अक्टूबर-नवंबर में भारत में टी20 विश्व कप खेला जाना है और सीए को भी इसे देखते हुए खिलाड़ियों के कार्यभार और जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के अंदर होने वाली थकान जैसे पहलुओं को देखना होगा।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़यों को कोविड-19 महामारी के कारण देश में यात्रा संबंधित पाबंदियों के कारण भारत से मालदीव के जरिये घर पहुंचने के बाद पृथकवास में रहना पड़ा था।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘सीए को फैसला करना होगा कि क्या बायो-सुरक्षित बबल में और अधिक समय बिताना उसके खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य के हित में होगा या नहीं। सीए फैसला कर सकता है कि आईपीएल से खिलाड़ियों को विश्व कप के लिये तैयार होने में मदद मिलेगी या नहीं जिसका आयोजन भी यूएई में किया जा सकता है। ’’

TRENDING NOW

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स पहले ही कह चुके हैं कि जून के बाद व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यकम के कारण उसके खिलाड़ियों के टूर्नामेंट के बचे हुए हिस्से में उपलब्ध होने की संभावना नहीं है।